औरंगाबाद में 21 मार्च को लगेगा जॉब कैंप: जिला नियोजनालय परिसर होगा आयोजन, 30 पदों पर युवाओं की होगी बहाली Newshindi247

औरंगाबाद में 21 मार्च को लगेगा जॉब कैंप: जिला नियोजनालय परिसर होगा आयोजन, 30 पदों पर युवाओं की होगी बहाली Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Aurangabad
  • Job Camp Will Be Held In Aurangabad On March 21, District Planning Office Complex Will Be Organized, Youth Will Be Reinstated On 30 Posts

औरंगाबाद38 मिनट पहले

औरंगाबाद में 21 मार्च को शहर के क्लब रोड स्थित जिला नियोजनालय परिसर में जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी। उक्त जॉब कैम्प सुबह 10:30 बजे से शुरू की जाएगी। जॉब कैम्प में इंस्कार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड औरंगाबाद की कंपनी भाग ले रही है। जिसमें औरंगाबाद के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।

कंपनी 30 से अधिक रिक्ति पर युवाओं का चयन करेगी। रोजगार कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस व बाइक जरूरी है। उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि समय-समय पर रोजगार कैम्प का आयोजन कर युवाओं को रोजगार दिलाया जाता है। पहले भी कई बार रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा चुका है।

आगे भी जिले में रोजगार कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिले के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना विभाग का उद्देश्य है। वहीं नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जो युवा अब तक वेबसाईट पर अपना निबंधन नहीं कराये हैं। वे जल्द से जल्द अपना निबंधन करा लें। जिला नियोजनालय में भी निशुल्क निबंधन की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ-साथ युवा किसी भी साइबर कैफे से भी अपना निबंधन करा सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 03:52:36

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed