कानपुरः CSJMU के दीक्षांत समारोह की बदली तारीख, अब 22 मार्च को होगा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी अध्यक्षता Newshindi247

कानपुरः CSJMU के दीक्षांत समारोह की बदली तारीख, अब 22 मार्च को होगा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी अध्यक्षता Letest Hindi News

कानपुरः सीएसजेएमयू का दीक्षांत अब 24 मार्च की जगह अब 22 मार्च को होगा. राजभवन से मिले निर्देश के बाद एक बार फिर से तिथि में परिवर्तन किया गया है. पहले 16 फरवरी को दीक्षांत समारोह होना था लेकिन फिर तिथि में बदलाव किया गया. तब राजभवन से 24 मार्च 2023 की तिथि निर्धारित हुई, लेकिन अब फिर फिर निर्देश आया है कि दीक्षांत का आयोजन 22 तारीख दिन बुधवार को किया जाए.

सीएसजेएमयू दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिंदानन्द सरस्वती शामिल होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि में प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी भी प्रतिभाग करेंगी. राजभवन से अगर अनुमति मिल जाती है तो विवि स्वामी चिंदानन्द सरस्वती को समारोह में मानद उपाधि से सम्मानित करेगा. वहीं उन्नाव के रघुराजा राम गोपाल महाविद्यालय की छात्रा राधा गुप्ता को कुलाधिपति स्वर्ण पदक समेत पांच पदकों से सम्मानित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में पहली बार किसान भी हिस्सा लेंगे.

जल्द कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने सभी जिम्मेदारों को जल्द अपना काम पूरा करने का निर्देश दिया है. दीक्षांत रेनोवेशन के बाद तैयारहुए नए ऑडीटोरियम में होगा. इस साल भी पदकों की सूची में छात्राओं ने बाजी मारी है. रजिस्ट्रार डॉ.अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस साल मानद उपाधि के लिए तीन व्यक्तियों के नाम राजभवन भेजे गए हैं.

महिला किसान भी करेंगी प्रतिभाग

समारोह में पदक व डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के अलावा स्कूली बच्चे व किसान भी हिस्सा लेंगे. वहीं मोटे अनाज व उससे तैयार खाद्य सामग्री की प्रदर्शनी लगेगी. इसमें विवि के गोद लिए 75 गांव से किसानों को आमंत्रित किया गया है. इसमें महिला किसान भी प्रतिभाग करेंगी.

राधा गुप्ता को मिलेंगे 5 पदक

सीएसजेएमयू के 37वें दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली उन्नाव की राधा गुप्ता को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलाधिपति रजत पदक, कुलाधिपति कांस्य पदक और कुलपति स्वर्ण समेत 5 पदकों से सम्मानित किया जाएगा. राधा ने उन्नाव के सुमेरपुर स्थित रघुराजा राम गोपाल महाविद्यालय से बीएड में 97.54 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं एमएड की छात्रा अनीता को कुलाधिपति रजत पदक मिलेगा. चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज की छात्रा अनीता ने 91.30 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.

2.30 लाख छात्रों को मिलेगी डिग्री

सीएसजेएमयू में 22 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह में229487 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. विवि सभी डिग्री डिजी लॉकर में जारी करेगा. हालांकि हार्ड कॉपी के लिए आवेदन करना होगा.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-16 12:45:55

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed