खंडवा MLA ने सिंधी समाज को बताया शरणार्थी: प्रचार पोस्ट में PAK का जिक्र, समाज बोला- हम पुरुषार्थी, भगवान झूलेलाल दें सद्बुद्वि Newshindi247

खंडवा MLA ने सिंधी समाज को बताया शरणार्थी: प्रचार पोस्ट में PAK का जिक्र, समाज बोला- हम पुरुषार्थी, भगवान झूलेलाल दें सद्बुद्वि Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- PAK Was Mentioned In The Promotional Post, The Society Said We Are Effort makers, God Jhulelal Gives Us Wisdom
खंडवा39 मिनट पहले
विधायक देवेंद्र वर्मा की पोस्ट के विरोध में सिंधी समाजजन एकत्र हुए।
सरकार की पट्टा योजना को समाज विशेष से जोड़कर प्रचारित करना एक भाजपा विधायक को भारी पड़ गया। खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट पर सिंधी समाज ने विरोध जताया। इस पोस्ट में विधायक ने सिंधी समाज को शरणार्थी तथा पाकिस्तान मूल का बताया है। समाजजन ने भाजपा प्रेसीडेंट को चेतावनी दी कि, यदि विधायक ने माफी न मांगी तो अंजाम बुरा होगा। वही, विधायक वर्मा को सद्बुद्वि देने अपने आराध्य भगवान झूलेलाल को ज्ञापन दिया। इधर, विरोध बढ़ता देखकर विधायक ने पोस्ट डिलीट कर दी।
सिंधी समाज के मनीष मलानी का कहना है कि, हम सनातनी सिंधी समाज सालों से भारतीय संस्कृति के पूजक व बहुसंख्यक हिंदू समाज का अभिन्न अंग है। जो बंटवारा का दंश झेलकर अखंड भारत के सिंध प्रांत से अपना सर्वस्व त्याग भारत के विभिन्न हिस्सों में प्रेम भाव से वर्षों से राष्ट्रहित की भावना लिए सभी वर्गों के साथ एकता से रह रहे है। लेकिन समय-समय पर कुछ अल्पबुद्वि व्यक्तियों द्वारा हमारे समाज को शरणार्थी, पाकिस्तानी कहकर अपमानित किया जाता है।
इसी तरह मंगलवार को खंडवा से भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा ने उनके फेसबुक अकाउंट पर दो पोस्ट शेयर की। पोस्ट में पाकिस्तान से आए शरणार्थी सिंधी समाज शब्द का उपयोग किया गया है। जो कि अत्यंत निंदनीय है। इस विषय को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल से शिकायत की है। उन्हें अवगत कराया है कि, सिंधी समाज हमेशा से भाजपा का वोटबैंक रहा है। विधायक देवेंद्र वर्मा द्वारा सार्वजनिक रूप से तत्काल माफी मांगी जाए। वहीं, सिंधी कॉलोनी स्थित भगवाल झूलेलाल सांई के दरबार में अर्जी लगाकर समाजजन ने विधायक वर्मा को सद्बुद्वि दिलाने की मांग की।

भगवान झूलेलाल सांई के दरबार में लगाई अर्जी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 08:26:18