छपरा में अगवा RJD नेता 18 घंटे में बरामद: बोले- हत्या की प्लानिंग कर रहे थे; किडनैपर्स से भिड़ गया और भाग निकला Newshindi247

छपरा में अगवा RJD नेता 18 घंटे में बरामद: बोले- हत्या की प्लानिंग कर रहे थे; किडनैपर्स से भिड़ गया और भाग निकला Letest Hindi News
छपरा28 मिनट पहले
छपरा में मंगलवार सुबह 4 बजे RJD नेता सुनील कुमार राय का अपहरण हो गया था। SIT ने 18 घंटे में उन्हें बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मंगलवार देर रात 11:45 बजे डोरीगंज थाना क्षेत्र से उन्हें बरामद किया गया है। साथ ही 2 किडनैपर्स को भी पकड़ा गया है।
RJD नेता सुनील कुमार ने बताया कि वो प्रोपर्टी खरीदने बेचने का काम करते हैं। इसी विवाद में उनका अपहरण किया गया था। मुझे दियारा इलाके में एक घर की छत पर रखा गया था। 4 से 5 लोग वहां मौजूद थे।
सभी आपस में बात कर रहे थे कि इसकी लाश भी नहीं मिलनी चाहिए। हत्या के बाद शव को भी ठिकाने लगा देना। ये सुनकर मैं डर गया मुझे लगा अब कोई रास्ता नहीं है। मैंने हिम्मत दिखाई और किडनैपर्स से भिड़ गया। और वहां से भाग निकला।
एसपी गौरव मंगला ने बताया कि सारण पुलिस की SIT टीम ने पूरे ऑपेरशन को अंजाम दिया है। हमने 2 आरोपियों को पकड़ा है। बाकी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस अपहरण कांड से जुड़े दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बता दें कि सुनील का अपहरण मंगलवार सुबह 4 बजे उनके ऑफिस के बाहर से कर लिया गया था। अपहरण के तुरंत बाद पुलिस ने SIT टीम बनाकर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
अपहरण का मामला जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है। सुनील राय राजद में सक्रिय राजनीति के साथ बड़े पैमाने पर जमीन का कारोबार करते हैं। पुलिस ने उस स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है। जिससे उनका अपहरण किया गया था।
सुनील कुमार राय 2019 में युवा राजद के जिला महासचिव थे। 2020 में विधानसभा चुनाव में राजद से बगावत कर छपरा सदर से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। चुनाव हारने के बाद फिर से RJD में शामिल हो गए। फिलहाल उनके पास कोई पद नहीं है।
ये खबर भी पढ़िए…
छपरा में RJD नेता का अपहरण:हथियार के दम पर ऑफिस से उठाया; मारपीट करते हुए गाड़ी में बिठाकर ले गए

छपरा में मंगलवार सुबह 4 बजे RJD नेता सुनील कुमार राय का अपहरण हो गया। हथियार और नकाब पहनकर पहुंचे बदमाशों ने इस किडनैपिंग को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार साढ़ा स्थित उनके ऑफिस से अपराधियों ने उनका अपहरण किया।
सुनील कुमार के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 5-6 लोग उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें स्कॉर्पियो में बिठा रहे हैं। वारदात स्थल से थोड़ी दूर पर उनका मोबाइल फोन भी मिला है।
आशंका है कि लोकेशन ट्रेस ना हो इसलिए अपराधियों ने उनका फोन किडनैपिंग के बाद फेंक दिया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 02:43:22