कुल्लू की 6 SMC बेहतर प्रबंधन के लिए सम्मानित: डाइट के संवाद कार्यक्रम में CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने दिया सम्मान Newshindi247

कुल्लू की 6 SMC बेहतर प्रबंधन के लिए सम्मानित: डाइट के संवाद कार्यक्रम में CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने दिया सम्मान Letest Hindi News
कुल्लू6 घंटे पहले
संवाद कार्यक्रम के दौरान समूहगान पेश करती डाइट कुल्लू की छात्राएं।
हिमाचल के कुल्लू स्थित डाइट जरड़ द्वारा जिला भर में बेहतरीन प्रबंधन के लिए 6 स्कूलों की SMC को पुरस्कृत किया है। इन स्कूल की SMC ने स्कूल के विकास में अहम योगदान दिया है। चाहे स्कूल के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का मामला हो या फिर डोनेशन, सौंदर्यीकरण, प्रबंधन का मामला हो। इसमें समितियों ने अहम भूमिका निभाई है।
इन 6 समितियों को संवाद कार्यक्रम के दौरान कुल्लू के अटल सदन में CPS सुंदर सिंह ठाकुर के हाथों सम्मानित किया गया। इस मौके पर CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने सम्मान प्राप्त करने वाली स्कूल प्रबंधन समितियों को बधाई देते हुए कहा कि दूसरे स्कूलों की SMC को भी इनसे सीख लेने की जरूरत है।
सम्मानित SMC ने अपने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छा वातावरण और आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है, जो सराहनीय कार्य है।
संवाद कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्रतिभागी।
यह प्रबंधन समितियां हुईं सम्मानित
इस दौरान जिला कुल्लू के 6 शिक्षा खंडों में हर शिक्षा खंड से एक-एक स्कूल की स्कूल प्रबंधन समितियों को सम्मानित किया गया। जिसमें कुल्लू-1 से पुंथल, कुल्लू-2 शिलीहार, नग्गर से पतलीकूहल, बंजार से जलाफर, सैंज से सराहन, आनी से घराना और निरमंड शिक्षा खंड से बंधाना स्कूल की प्रबंधन समितियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
बेहतर समाज का निर्माता होता है शिक्षक : सुंदर ठाकुर
CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने शिक्षक व SMC प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक बेहतर समाज का निर्माता होता है। शिक्षक के साथ-साथ SMC भी शिक्षा के क्षेत्र में अब अहम भूमिका निभाने लगे हैं। उन्होंने शिक्षा नीति पर प्रकार डालते हुए कहा कि सरकार ने हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार देने के लिए राइट टू एजुकेशन नियम लाया है। ताकि कोई भी बच्चे अशिक्षित न रहे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए
इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिसमें अंजली ने शास्त्री नृत्य और डाइट की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य व आनी खंड के विद्यार्थियों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस दौरान रिसोर्स पर्सन और अन्य अतिथियों ने अजीत बोध, अशोक कुमार, पुष्पा, डॉ. चमन ने अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने भी डाइट की गतिविधियों पर प्रकार डाला।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 10:14:28