लखीमपुर का संडीलवा गांव आधुनिक सुविधाओं से लैस: गांव के बच्चे भी पार्क और झूले का ले रहे मजा, महिलाओं के लिए बनाया गया मिनी जिम सेंटर Newshindi247

लखीमपुर का संडीलवा गांव आधुनिक सुविधाओं से लैस: गांव के बच्चे भी पार्क और झूले का ले रहे मजा, महिलाओं के लिए बनाया गया मिनी जिम सेंटर Letest Hindi News
लखीमपुर-खीरी44 मिनट पहले
लखीमपुर खीरी जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर विकासखंड मितौली का गांव संडीलवा जहां के प्रधान प्रतिनिधि ठाकुर दिलीप सिंह बहुत ही कम संसाधनों में गांव का जो विकास किया है। वह उनकी तारीफ करने के लिए काफी है।
भास्कर से खास बातचीत में प्रतिनिधि ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव की प्रधान उनके छोटे भाई की पत्नी अनीता सिंह है। कक्षा 10 तक की पढ़ाई कर चुकी हैं। इसके बाद वह गांव की प्रधान बनी और उनमें कुछ कर गुजरने का जज्बा था। इसी जज्बे को साकार करने के लिए उन्होंने गांव में एक पाक बनवाया जिसमें आधुनिक झूले शौचालय और मिनी जिम सेंटर का भी निर्माण करवाया। आधुनिक लाइटों से सुसज्जित पार गांव की शोभा में चार चांद लगा रहा है।
दीवारों पर देश की तमाम नामी-गिरामी हस्तियों के लगे फोटो
इतना ही नहीं इस पर की दीवारों पर देश की तमाम नामी-गिरामी हस्तियों के फोटो भी बनवाए गए हैं। इस पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति अर्ध निर्मित है, जिसका विनिर्माण शीघ्र होगा और यह मूर्ति आधुनिक लाइटों और बहारों से लैस होगी। इसी पार्क में बच्चों के नहाने के लिए एक छोटा स्विमिंग पूल भी बनवाया गया है। हाल ही में शासन द्वारा इस गांव को स्मार्ट विलेज के रूप में चुना गया है। मगर अभी इसमें शासन द्वारा इस बार मिले के लिए धन आवंटित नहीं हुआ है।


गांव में लगा है सीसीटीवी कैमरा
गांव में बना मिनी सचिवालय सीसीटीवी कैमरा कंप्यूटर प्रिंटर इनवर्टर जैसी तमाम सुविधाओं से लैस है। गांव के बेरोजगार युवकों को अपने फार्म को ऑनलाइन कराने के लिए कहीं दूसरी जगह भागना नहीं पड़ता है। यह सभी सुविधाएं गांव के मिनी सचिवालय पर उपलब्ध हैं इसके लिए मिनी सचिवालय में कोई शुल्क नहीं लिया जाता।


बहुत जल्द ही इस हाट बाजार का निर्माण कराया जाएगा
इस गांव में हाट बाजार का भी शिलान्यास हो चुका है। न्यास के बाद जनप्रतिनिधियों ने इसका शिलान्यास तो कर दिया, मगर इसे बनवाने में रुचि नहीं दिखाई, जिससे किसान अपनी फसलों का वाजिब रेट हाट बाजार में बेचकर उठा सके। हालांकि प्रधान पत्नी दिलीप सिंह कह रहे हैं, वह जनप्रतिनिधियों से बराबर संपर्क में है और बहुत जल्द ही इस हाट बाजार का निर्माण कराया जाएगा।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 04:39:38