जमीन मिली, 6 महीने में बनेगा अग्रवाल सभा का भवन: अग्रवाल सभा ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर का जताया आभार, 2 करोड़ की लागत से किया जाएगा निर्माण Newshindi247

जमीन मिली, 6 महीने में बनेगा अग्रवाल सभा का भवन: अग्रवाल सभा ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर का जताया आभार, 2 करोड़ की लागत से किया जाएगा निर्माण Letest Hindi News

अंबिकापुर (सरगुजा)43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संभागीय अग्रवाल सभा भवन के लिए 17 डिसमिल भूमि शासन द्वारा अंबिकापुर नगर के फुंडुडिहारी में एलाॅर्ट कर दिया है। भूमि एलाॅर्ट होने पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल अाैर संभागीय युवा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। जमीन का आधिपत्य देने के दौरान संभागीय अग्रवाल सभा ने सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार का भी आभार जताया अाैर शाॅल- श्रीफल से सम्मानित किया।

संभागीय अग्रवाल सभा के युवा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि अंबिकापुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सर्किट हाउस में अग्रवाल सभा द्वारा संभागीय भवन बनाने भूमि की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने बैठक में अग्रवाल सभा को भूमि देने की घोषणा किए थे और कलेक्टर को तत्काल करवाई करने के निर्देश दिए थे।मुख्यमंत्री की घोषणा के कुछ महीने बाद ही संभागीय अग्रवाल सभा भवन के लिए 17 डिसमिल भूमि फुंडुडिहारी स्थित प्रिंसेस कॉटेज के सामने एलाॅर्ट कर दिया है।

मंगलवार को सरगुजा कलेक्टर ने अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, संभागीय युवा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के संभागीय अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया, चरण सिंह अग्रवाल, सुभाष गोयल, निर्माण समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल कामना वाले, अरविंद सिंघानिया, विकास अग्रवाल, नीरज की मौजूदगी में भूमि का आधिपत्य दिया गया।

सामाजिक कार्यों के लिए होगा उपयोग
संभागीय अग्रवाल सभा के युवा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और निर्माण समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि उक्त आवंटित भूमि पर 6 महीने के अंदर दो करोड़ की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। भवन निर्माण के बाद शादी समारोह, सामाजिक बैठक, गरीब कन्याओं के विवाह के लिए और संघ की बैठक के लिए निशुल्क भवन उपलब्ध कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 22:50:46

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed