हमीरपुर में 6 साल बाद शराब के ठेके नीलाम: सुक्खू सरकार के रेवेन्यू में 25% तक बढ़ोतरी हाेगी; 104 करोड़ में अलाॅट किए Newshindi247

हमीरपुर में 6 साल बाद शराब के ठेके नीलाम: सुक्खू सरकार के रेवेन्यू में 25% तक बढ़ोतरी हाेगी; 104 करोड़ में अलाॅट किए Letest Hindi News

हमीरपुर28 मिनट पहले

हमीरपुर में शराब के ठेकों की नीलामी करते अफसर।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में 144 शराब के ठेकों के लिए 6 साल बाद हुई नीलामी की वीरवार को पूरी कर ली गई। अब तक 84 करोड़ में हर साल 10 फीसदी बढ़ोतरी के तहत ठेकों को अलॉट किया जाता रहा। लेकिन इस बार ओपन बोली में 104 करोड़ में इन्हें अलॉट किया गया। सरकार को अब 25% से ज्यादा रेवेन्यू मिलेगा।

ADC ने की नीलामी की अध्यक्षता

ADC जितेंद्र सांजटा, आबकारी एवं कराधान विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर वरुण कटोच और अन्य अधिकारियों की देखरेख में बोली प्रक्रिया को पूरा किया गया। जिला भर के बड़ी तादाद में ठेकेदार इस नीलामी प्रक्रिया में बचत भवन पहुंचे हुए थे।

नादौन यूनिट के टेंडर ओपन किए गए। उसके बाद जो अलॉट करने का नियम था उसके तहत प्रक्रिया को पूरा किया गया। यहां 24 करोड़ 72 लाख सबसे ज्यादा बीके एंड पार्टी की बोली को फाइनल किया गया। इस यूनिट में नवीन सूर्यवाईन और बीके फर्म ने बोली लगाई।

बड़सर में 19 करोड़ 40 लाख

बड़सर में कृष्ण कुमार को 19 करोड़ 44 लाख 16000 में टेंडर अलॉट किया गया। यहां कृष्ण और राकेश चड्ढा ही मैदान में थे। ज्यादा कंपटीशन यहां हुआ नहीं। हमीरपुर यूनिट का प्रभात एवं अमित कौशल को 22 करोड 66 लाख 21 हजार में फाइनल हुआ। इस यूनिट से सुरेंद्र ठाकुर सहित तीन बोलीदाता मैदान में थे।

भोरंज में 23 करोड 54 लाख

​​​​​​​भोरंज यूनिट का रमेश चंद को 23 करोड़ 54 लाख 44 हजार में फाइनल किया गया। यहां चार बोलीदाता सुरजीत, राकेश, अमित और अनंत राम मौजूद थे। ​​​​​​​सुजानपुर यूनिट का इस बार अंकुश गुप्ता को फाइनल हुआ है। हालांकि इससे पहले भी दूसरी प्रक्रिया के तहत अंकुश गुप्ता ही यह कार्य संभाल रहे थे। उन्होंने 14 करोड़ 5 लाख की सबसे ज्यादा बोली दी जिस पर उन्हें फाइनल किया गया। यहां से केवल तीन ही बोली दाता अंकुश गुप्ता, अंजना, और राकेश चड्ढा रहे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 11:49:03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed