पंचकूला में डॉक्टर के घर मृत मिली नौकरानी: बाथरुम का दरवाजा तोड़ा तो फर्श पर बैठी थी; गले में लगा था फंदा Newshindi247

पंचकूला में डॉक्टर के घर मृत मिली नौकरानी: बाथरुम का दरवाजा तोड़ा तो फर्श पर बैठी थी; गले में लगा था फंदा Letest Hindi News
पंचकूला5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-4 में डॉक्टर के घर में नौकरानी का शव बाथरुम में फंदे से लटका मिला। इसका दरवाजा अंदर से बंद था। मृतका की पहचान नेपाल निवासी चंपा के रूप में हुई है। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। छानबीन की जा रही है।
जानकारी के अनुसार चंपा सेक्टर 4 में एक डॉक्टर के घर पर नौकरानी का काम करती थी। गुरुवार सुबह करीब 10:30 वह बाथरुम में नहाने के लिए गई थी, लेकिन काफी देर के बाद भी वह बाहर नहीं आई। इसके बाद मकान मालिक ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन चंपा ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद दरवाजे खोलने की कोशिश की गई, लेकिन वह अंदर से बंद था।

नौकरानी की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस।
घरवालों ने तुरंत अपने पड़ोसी के ड्राइवर को बुलाया। उसने भी दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। उनके पडोस में घर बनाने का काम चल रग था। वहां से मिस्त्री को बुलाया गया। उसने दरवाजे की कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला।
बाथरुम में चंपा के गले में फंदा था और वह फर्श पर बैठी हुई थी। इसके बाद पुलिस व उसके परिजनों को और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही सेक्टर 5 थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की गई। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 09:52:10