मान सरकार का बड़ा एक्शन: अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब के सभी एंट्री पॉइंट सील, गांव जल्लूपुरखेड़ा में 100 जवान तैनात Newshindi247

मान सरकार का बड़ा एक्शन: अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब के सभी एंट्री पॉइंट सील, गांव जल्लूपुरखेड़ा में 100 जवान तैनात Letest Hindi News

अमृतसर/ प्रदेश के विभिन्न जिलों से21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेहतपुर से अमृतपाल के साथियों को पकड़ती पुलिस

अमृतपाल व समर्थकों द्वारा पुलिस थाना अजनाला पर किए गए कब्जे और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप ले जाने की घटना के 24वें दिन पुलिस एक्शन मोड में दिखी। अमृतपाल की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हुई वहीं, माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्सेस को लेकर जिले में जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग की। अमृतपाल के गांव जल्लूपुरखेड़ा में भी घेराबंदी की। यहां 100 के करीब जवानों को तैनात किया गया। जल्लूपुरखेड़ा जाने वाले हर वाहन की बारीकी से जांच हो रही है।

उधर, अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। अलग-अलग टीमें बनाकर छापामारी की जा रही है। पंजाब में जगह-जगह नाके लगा दिए गए हैं। कई जिलों में धारा-144 भी लागू कर दी गई। जम्मू कश्मीर और हिमाचल की सीमाओं पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करके आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। लुधियाना में इंट्री पॉइंट सील कर दिए गए हैं। कई जगहों पर आईटीबीपी के जवानों की तैनाती भी गई है। रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

उधर, अमृतपाल सिंह के समर्थक शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के वर्करों ने मानसा बरनाला रोड को जाम कर दिया। जिनको पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि सीएम भगवंत मान लॉ एंड ऑर्डर मेनटेन करने को लेकर सख्त हैं। कानून अपना-पराया देखे बिना काम करेगा। अब ऐसा नहीं होगा कि कई लोग जहरीली शराब पीकर मर जाएं और दोषी कोई भी न हो।

अमृतपाल एजेंसियों का एजेंट क्या कोई सिख ऐसे भागता है
अमृतपाल ने बाणे को धब्बा लगाया है। लोगों को सिखी का उपदेश देने वाला आज पुलिस से बचकर गीदड़ों की तरह भागता दिखा। मैंने पहले ही कहा था अमृतपाल एजेंसियों का एजेंट है और हमारे युवाओं को बहलाकर मरवाने आया है। क्या कोई सिख इस तरह भागता है?
रवनीत बिट्‌टू, सांसद लुधियाना

गर्मख्याली भिंडरावाला है अमृतपाल का आदर्श

30 साल के अमृतपाल को ‘वारिस पंजाब दे’ की कमान पिछले साल आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाला के गांव में ही सौंपी गई। संगठन का मुखिया पहले दीप सिद्धू था, जो हादसे में मारा गया। अमृतपाल का दुबई में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था। यह उसका पुश्तैनी काम है, जो उसके दादा ने 1970 के दशक में कनाडा में शुरू किया था। बिजनेस को अचानक समेटकर अमृतपाल का पंजाब आना भी एजेंसियों को खटक रहा है। उसकी पत्नी यूके की नागरिक है। दरअसल, खालिस्तानी संगठनों की फंडिंग आईएसआई भी करती है। ‘वारिस पंजाब दे’ का एजेंडा अविभाजित पंजाब यानी पंजाब के अलावा हरियाणा और हिमाचल भी हैं।

सोशल मीडिया पर लाइव हुआ अमृतपाल का करीबी

अमृतपाल के करीबी भगवंत सिंह बाजेके को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मोगा के धर्मकोट में भगवंत सिंह को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपने खेतों में था। पांच गाड़ियों में पहुंचे पुलिसवालों ने खेतों में घेरा डालकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखते ही भगवंत सिंह सोशल मीडिया पर लाइव हो गया और अपनी तरफ बढ़ रहे पुलिसवालों को दिखाने लगा। भगवंत सिंह के खिलाफ हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने को लेकर केस दर्ज है।

अमृतपाल सिंह के साथ हो देश द्रोहियों जैसा व्यवहार
अमृतपाल सिंह के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है। सिर्फ इतना ही कहना है कि जो सलूक देश विरोधियों के साथ होता है, वही अमृतपाल सिंह के साथ होना चाहिए। अमृतपाल सिंह सिखों और खालसा के लिए कलंक है। ऐसे व्यक्ति को कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
हरजीत सिंह ग्रेवाल, भाजपा नेता

सेहत मंत्री बोले- कानून अपना काम करेगा, बिना भेदभाव होगी कार्रवाई

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 23:28:30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *