शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने दी जान, सड़क किनारे लाश मिली: युवक ने भाई को किया मैसेज; लिखा-साथ जी नहीं सके, हम दोनों को एकसाथ जलाना Newshindi247

शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने दी जान, सड़क किनारे लाश मिली: युवक ने भाई को किया मैसेज; लिखा-साथ जी नहीं सके, हम दोनों को एकसाथ जलाना Letest Hindi News
गरियाबंद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शादीशुदा प्रेमी और शादीशुदा प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। थोड़ी दूर पर दोनों की कार भी मिली है।
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रोबा में सड़क किनारे शनिवार सुबह संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति और महिला की लाश मिली है। लोगों ने जैसे ही दोनों लाशों को देखा, तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शुरुआती जांच में मामला अवैध प्रेम संबंधों का बताया है। आत्महत्या से पहले मृतक ने अपने बड़े भाई को वॉटसऐप मैसेज भी किया है, जिसके आधार पर जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, आनंद राम साहू (43 वर्ष) फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रोबा का रहने वाला है। वो गैस एजेंसी का काम करता था। गैस सप्लाई के काम से उसे अक्सर दूसरे जिलों में भी जाना पड़ता था। उसने पिछले 10 सालों से अपना गांव छोड़ दिया था और महासमुंद में पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहने लगा था। काम के सिलसिले में उसका आना-जाना महासमुंद जिले के महुआभाठा गांव में आना-जाना होता था।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ही फिंगेश्वर थाना पुलिस को सूचना दी।
4-5 साल से प्रेम संबंध था
इसी दौरान उसकी जान-पहचान शादीशुदा और 2 बच्चों की मां देवकी दीवान (38 वर्ष) से हो गई। दोनों की जान-पहचान धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। आनंद और देवकी के बीच पिछले 4-5 सालों से प्रेम संबंध थे, जिसकी भनक 2 साल पहले दोनों के परिवारों को भी हो गई थी। इसके कारण दोनों परिवारों में काफी झगड़े बढ़ गए थे। दोनों परिवारों ने महिला और पुरुष को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही एक-दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे।

मरने से पहले आनंद राम साहू ने अपने बड़े भाई तेज राम साहू को वॉटसऐप मैसेज किया था।
मैसेज में ये बात लिखी..
रोज-रोज के झगड़ों और कलह के कारण आनंद और देवकी ने सुसाइड करने का फैसला किया। मरने से पहले आनंद ने अपने बड़े भाई तेज राम साहू को वॉटसऐप मैसेज किया, जिसमें उसने लिखा कि उसने गलती तो की है, लेकिन फिर भी अपना बेटा समझकर माफ कर देा और यहीं गांव में अंतिम संस्कार कर देना। उसने भाई को ये भी लिखा कि अब वो जिंदगी से तंग आ चुका है और जीना नहीं चाहता है। अब उसमें लोगों की बातें और सुन सकने की शक्ति नहीं है।

आनंद राम साहू ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
वॉटसऐप मैसेज में मृतक ने भाई को लिखा है कि जो गलती हो गई सो हो गई, लेकिन हम दोनों को गांव में एक साथ जला देना, बाप का फर्ज निभा देना। यही मेरी अंतिम इच्छा है। उसने ये भी लिखा है कि उसके मोबाइल का लॉक खोलने के लिए 4 बार शून्य को टाइप करना, वो खुल जाएगा। आनंद अपनी प्रेमिका के साथ शुक्रवार रात फिंगेश्वर के रोबा गांव आया और यहां दोनों ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। सड़क किनारे दोनों की लाश मिली है। वहीं पास में उनकी कार भी खड़ी मिली है।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़। पुलिस ने परिजनों और गांववालों के बयान दर्ज किए हैं।
लोगों की सूचना पर फिंगेश्वर थाना पुलिस, गरियाबंद स्पेशल टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतक के भाई तेज राम साहू ने बताया कि वो अपने भाई से काफी लंबे समय से नहीं मिला था, हालांकि फोन या मैसेज पर बात हुई थी। ASP चंद्रेश ठाकुर ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी की है।
छत्तीसगढ़ में आत्महत्या की ये खबरें भी पढ़ें…
परीक्षा की टेंशन..12वीं की छात्रा ने जान दी:रात को खाना खाकर सो गए परिजन

कोरबा जिले में 12वीं की छात्रा नीलिमा ने परीक्षा के तनाव में आकर आत्महत्या कर ली।
कोरबा जिले में 12वीं की छात्रा ने परीक्षा के तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह बेटी को फांसी पर लटका देखकर परिजनों ने शोर मचाया। आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, दर्री थाना क्षेत्र के ग्राम कुमगरी का रहने वाला घासीराम मजदूर है। उसकी 4 बेटियां हैं। सबसे छोटी बेटी नीलिमा (19 वर्ष) विद्या गर्ल हायर सेकेंडरी स्कूल दर्री में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। वो आर्ट विषय की छात्रा थी। 1 मार्च से उसकी 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही थी, जिसके कारण वो तनाव में रहती थी। पूरी खबर पढ़ें…
वैलेंटाइन-डे की रात 2 सहेलियों ने दी जान:ट्रेन से कटकर दोनों ने की थी खुदकुशी

भिलाई की रहने वाली दो किशोरियों ने वैलेंटाइन डे की रात ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी।
भिलाई की रहने वाली दो किशोरियों ने वैलेंटाइन डे की रात ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी। दोनों का शव इतना क्षत-विक्षत हो गया था कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। भट्ठी पुलिस ने शव को पीएम के बाद मरच्यूरी में रखवा दिया था। मौत के तीन दिन बाद दोनों शवों की पहचान यशोदा साहू (16 वर्ष) और कुनी देवदास (17 वर्ष) के रूप में हुई थी। भट्ठी टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि मुंबई-हावड़ा अप लाइन पर चन्द्रा-मौर्या टॉकीज के पास 14 फरवरी की रात 9 बजे दो लड़कियों की इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें…
SECL कर्मचारी ने की आत्महत्या:खेत में फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश

कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में SECL कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में SECL कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कुचेना गांव से 2 किलोमीटर दूर दादरखार के एक खेत से उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक का नाम सुरेंद्र कंवर (45 वर्ष) है, जो ग्राम कुचेना का रहने वाला है। वे SECL गेवरा में डंपर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। मृतक के भाई विजेंदर ने बताया कि सुरेंद्र की पत्नी और दो बच्चे हैं। शुक्रवार को वो रोज की तरह काम पर गया हुआ था। पूरी खबर पढ़ें…
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 08:30:26