ऊना में पूर्व सैनिकों की बैठक: पेंशन की परेशानियों को लेकर तैयार की रणनीति; 3 अप्रैल को DC से मिलेंगे Newshindi247

ऊना में पूर्व सैनिकों की बैठक: पेंशन की परेशानियों को लेकर तैयार की रणनीति; 3 अप्रैल को DC से मिलेंगे Letest Hindi News

ऊना22 मिनट पहले

पूर्व सैनिक संघर्ष संगठन के अध्यक्ष कैप्टन शक्ति चंद मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए।

हिमाचल के ऊना में पूर्व सैनिक संघर्ष संगठन की बैठक में पेंशन की विसंगतियों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष कैप्टन शक्ति चंद ने की। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने पेंशन की विसंगति को दूर करने के लिए आवाज उठाई। साथ आरोप लगाया कि पूर्व सैनिकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि 3 अप्रैल को डीसी के माध्यम से गवर्नर को ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें पूर्व सैनिकों की मांगों को अमलीजामा पहनाने की मांग की जाएगी।

कैप्टन शक्ति चंद ने चेताया कि अगर हमारी मांगों की अनदेखी की गई तो 6 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में देश भर के पूर्व सैनिक और वीर नारियां एकत्रित होकर अपनी ताल ठोकेंगे। जिससे सरकार को नींद से जगाया जा सके।

ऊना में पूर्व सैनिकों की बैठक में मौजूद सदस्य।

पूर्व सैनिकों के साथ हो रहा भेदभाव
पूर्व सैनिकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। एमएसपी मिलिट्री सर्विस में एक जोखिम भत्ता है। सर्विस के दौरान सिपाही से लेकर अफसर तक स्नो वाउंड एरिया में एक साथ रहते हैं। अफसर को एमएसपी 15500 रुपए और मिलिट्री नर्सिंग सर्विस को 10400 रुपए दिया जा रहा। जो जवान हर दम प्रहरी के तौर खड़े रहते हैं, उन्हें 5200 रुपए एमएसपी दिया जा रहा। जो सरासर भेदभाव है।

कैप्टन शक्ति चंद ने कहा कि अगर किसी सैनिक टांग शैलिंग से उड़ जाती है या बर्फ से गैंगरिंग होने पर कट जाती है तो उसे डिसएबलिटी पेंशन के रूप में 12 हजार रुपए मिलते है, जबकि ऑफिसर को 2-2 लाख रुपए मिलते हैं। उनका आरोप है कि अफसरों की वजह से उनके साथ भेदभाव हुआ है। जवान से लेकर ऑनरेरी अफसर तक 2.57 फैक्टर दिया गया, जबकि अफसरों को 50 प्रतिशत से ऊपर दिया जा रहा। पूर्व सैनिकों के साथ बहुत विसंगतियां हो रही हैं।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 11:25:16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed