मोतिहारी के लाल निशांत ने फिर किया कमाल: दुबई के इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड शो में बेस्ट फिल्म का मिला अवार्ड Newshindi247

मोतिहारी के लाल निशांत ने फिर किया कमाल: दुबई के इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड शो में बेस्ट फिल्म का मिला अवार्ड Letest Hindi News

मोतिहारी2 घंटे पहले

विवाह 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा रिकॉर्ड

मोतिहारी के लाल भोजपुरी फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल को एक बार फिर से बेस्ट फिल्म अवार्ड 2023 का पुरस्कार दुबई में मिला है। साल 2021 की सबसे बड़ी हिट फिल्म विवाह 2 को छठे इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2023 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं और फिल्म का निर्माण रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया था।

विवाह 2 ने बॉक्स ऑफिस का तोड़ा रिकॉर्ड

मोतिहारी के लाल निशांत द्वारा निर्मित फिल्म विवाह एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी है। विवाह 2 ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया था, और अच्छा बिजनेस किया था। इस फिल्म को इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड में बेस्ट फिल्म के लिए चुना गया। फिल्म के लिए हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार गोविंदा और यशी फिल्म्स के ऑनर सह इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा के द्वारा निशांत उज्जवल को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया।

निशांत ने भोजपुरी को कहा शुक्रिया

अवार्ड मिलने के बाद निशांत उज्जवल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड को शुक्रिया। निशांत ने बताया कि विवाह सीरीज के आने के बाद से भोजपुरी सिनेमा में अभूतपूर्व बदलाव आया और एक सार्थक सिनेमा बनाने की शुरुआत हुई। विवाह की फ्रेंचाइजी के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि रही। फिल्म को इंटरनेशनल एक्लेम किया गया है। निशांत ने बताया कि विवाह 1 और विवाह 2 काफी सफल रही। दोनों फिल्में सिनेमाघरों में तो खूब चली ही, साथ ही टेलीविजन पर भी खूब टीआरपी बटोर रही है। फिल्म पीआरओ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले निशांत उज्जवल इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ मेहंदी लगा के रखना 3, प्रदीप पांडे चिंटू के साथ विवाह 2 और मुझे कुछ कहना है जैसी फ़िल्में बनाई है। अभी हाल ही में आम्रपाली दुबे और रितेश पांडे के साथ फिल्म दाग एगो लांछन वे लेकर आए हैं।जिससे खूब सराहा गया है। भोजपुरी में जियो स्टूडियो का पदार्पण हो रहा है। जिसके साथ मिलकर उन्होंने निरहुआ और आम्रपाली को लेकर शानदार फिल्म माई बना रहे हैं।

मोतिहारी के रहने वाला है निशांत

निशांत उज्जवल मूलतः बिहार के मोतिहारी के बलुआ चौक के रहने वाले है। उनके पिता स्वर्गीय विजय कुमार सिन्हा भी फिल्म वितरक थे और उनके दादा स्मृतिशेष रुद्रदेव नारायण श्याम मोतिहारी कोर्ट में पेशकार थे। फिल्म वितरण उनके खून में था लेकिन उन्होंने शुरूआत फिल्मों का जनसंपर्क कर किया।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 15:38:37

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed