एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर को नोटिस: पालन प्रतिवेदन देने से किया मना, लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारी से कहा- सूचना का अधिकार लगाकर लो जानकारी Newshindi247

एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर को नोटिस: पालन प्रतिवेदन देने से किया मना, लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारी से कहा- सूचना का अधिकार लगाकर लो जानकारी Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Refusal To Give Compliance Report, Told The Employee Of The Public Service Center Get The Information By Imposing The Right To Information
कटनी44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कृषि संबंधी उपयोग के लिए नए कनेक्शन देने में लापरवाही करने पर कलेक्टर ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ अभियंता को तीन दिन के अंदर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा है। दरअसल रामकृष्ण परमहंस वार्ड के मंगलनगर क्षेत्र निवासी मीसाबंदी अयोध्या प्रसाद पाल ने लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से कृषि संबंधी उपयोग करने नए कनेक्शन के लिए 30 दिसंबर 2021 को आवेदन किया था।
जिसे मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कटनी कार्यालय की ओर से बिना कारण दर्शाए निरस्त कर दिया गया। जिससे व्यथित आवेदक द्वारा प्रथम अपील आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर 18 जनवरी 2023 को प्रथम अपीलीय अधिकारी की ओर से आवेदक को ट्रांसफार्मर में निर्धारित क्षमता से भार अधिक होने की जानकारी देकर कनेक्शन नहीं दिया गया। जबकि उसी ट्रांसफार्मर से आवेदक को लगातार अस्थाई कनेक्शन दिया जा रहा था।
आवेदन के पालन प्रतिवेदन के संबंध में जब लोक सेवा केन्द्र द्वारा मप्रपूक्षविवि कंपनी की कनिष्ठ अभियंता शासकीय सेवक तिथि बछोतिया से दूरभाष पर सूचित किया गया तो शासकीय सेवक कनिष्ठ अभियंता द्वारा गैरजिम्मेदाराना बर्ताव करते हुए सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त करने और पालन प्रतिवेदन देने से मना कर दिया गया।
जनता के साथ शासकीय सेवक के असंवेदनशील बर्ताव पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कनिष्ठ अभियंता श्रीमती तिथि बछोतिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर अधीक्षण अभियन्ता को प्रकरण का परीक्षण करते हुए अधीनस्थ कर्मचारी के साथ उपस्थित होकर 3 दिन में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 06:24:02