खगड़िया से तीन आरोपियों को ले गई मुंबई पुलिस: 18 लाख में सुपारी लेकर बिजनेसमैन की कर दी थी हत्या, 15 मार्च की है घटना Newshindi247

खगड़िया से तीन आरोपियों को ले गई मुंबई पुलिस: 18 लाख में सुपारी लेकर बिजनेसमैन की कर दी थी हत्या, 15 मार्च की है घटना Letest Hindi News
खगड़ियाएक घंटा पहले
खगड़िया से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ले गई मुंबई पुलिस
खगड़िया में जिले के सर्किल नंबर एक इलाका और पसराहा थाना क्षेत्र के काेयला गांव से महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई में हुई हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार की शाम अपने साथ ले गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिलेक के पसराहा थाना क्षेत्र के कोयला गांव निवासी विलास यादव के पुत्र गौरव कुमार और वीरेन्द्र यादव के दो पुत्र कौशल कुमार और सोनू कुमार के रूप में हुई है।
18 मार्च की है घटना
बताया जाता है कि तीनों आरोपी हत्या की घटना को अंजाम देकर एक दिन पहले ही वहां से भागकर अपने घर पहुंच गए थे। मगर पीछे से पुलिस भी पहुंच गई और शनिवार की देर रात के बाद ही तीनों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने आए मुंबई महानगर के नवी मुंबई इलाके के नेरूल थाना में पदस्थापित सीनियर इंस्पेक्टर रविन्द्र डोनकर ने पसराहा पुलिस की सहयोग से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया और ट्रांजिड रिमांड पर लेकर लेकर अपने साथ ले गई। उन्हाेंने बताया कि बीते 18 मार्च को नेरुल (नवी मुंबई )थाना में कांड संख्या 126/23 दर्ज की गई थी, जिसमें शामिल अभियुक्त को तकनीकी शाखा खगड़िया के सहयोग से छापेमारी कर कोयला गांव से गिरफ्तार किया गया।
18 लाख की ली थी सुपारी
बताया जाता है कि नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में एक स्थानीय आपराधिक गैंग ने सवजीभाई गोकर मजेरी नामक एक बिजनेस मैन की हत्या की सुपारी 18 लख रुपए में ली थी। उसी गैंग के एक सदस्य के साथ कोयला गांव से पकड़े गए तीन आरोपियों ने मिलकर बीते 15 मार्च की रात उक्त बिजनेस मैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी, और घटना के बाद वहां से फरार हो गए, जिसके बाद मुंबई पुलिस खगड़िया पहुंचकर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 14:44:57