नल-जल योजना: डंडई में खराब जलमीनार में ही करा दिया गया नल जल योजना का काम Newshindi247

नल-जल योजना: डंडई में खराब जलमीनार में ही करा दिया गया नल जल योजना का काम Letest Hindi News
डंडई15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राशि बंदरबांट की शिकायत करती महिलाएं ।
प्रखंड के जरही गांव स्थित देवी धाम टोला के पास खराब पड़े जल मीनार में ही नल-जल योजना का कार्य करा कर 15 वें वित्त की राशि का बंदरबांट करने का मामला प्रकाश में आया है। टोले के ग्रामीण मोहित पासवान, पानपति देवी, दीपक पासवान, रूपम पासवान, मंजरी देवी, मानो देवी, अनिता देवी, देवंती देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि देवीधाम टोला में लगा जल मीनार पिछले 2 वर्षों से खराब पड़ा हुआ है।
उसी खराब पड़े जल मीनार से पाइप लाइन के द्वारा घर-घर पानी पहुंचाने के उद्देश्य से नल-जल योजना का कार्य करा दिया गया। लेकिन आज तक यह नल-जल योजना से टोले के ग्रामीणों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ। वजह पहले से ही खराब पड़ा जल मीनार है। वही ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना से घर-घर पानी की आपूर्ति के लिए नल लगाया गया है। लेकिन आज यह नल घर का शोभा बनकर रह गया। गर्मी की शुरुआत होते ही टोले में पानी की किल्लत बढ़ जाती है।
पीने का पानी को लेकर टोले के ग्रामीणों को दर-दर भटकना पड़ता है। लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने खराब पड़े जल मीनार को मरम्मत कराने की जरूरत नहीं समझी। कर्मियों की मिलीभगत से सरकार के राशि को बंदरबांट करने के उद्देश्य से खराब पड़े जल मीनार में नल जल योजना का कार्य जरूर करा दिया गया। लेकिन उस नल-जल योजना का लाभ टोले के ग्रामीणों को आज तक नहीं मिल पा रहा है।
जिसका नतीजा है कि नल-जल योजना से लगा सभी नल आज बेकार पड़ा हुआ है। नल जल योजना के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर सरकारी राशि का गबन करने का काम किया गया है। ग्रामीणों ने उक्त योजना कि जांच कर खराब पड़े जल मीनार को मरम्मत कराने एवं 15वें वित्त कि राशि बंदरबांट मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने कि मांग की है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-14 22:30:00