नपा की स्वच्छता पाठशाला: सफाई मित्रों को दिए शहर को स्वछता में नंबर वन बनाने के टिप्स Newshindi247

नपा की स्वच्छता पाठशाला: सफाई मित्रों को दिए शहर को स्वछता में नंबर वन बनाने के टिप्स Letest Hindi News
मंदसौरएक घंटा पहले
मंदसौर नगर पालिका द्वारा बुधवार को नपा सभाग्रह में स्वच्छता की पाठशाला कायर्शाला आयोजित की गई। मंदसौर नगर के सभी 40 वार्डों से चयनित सफाई मित्रों कमर्चारियों को इस स्वच्छता की पाठशाला में स्वच्छता सवेर्क्षण 2023 की तैयारियों के लिए विशेष जानकारी दी की गई। नगरीय विकास एवं आवास विभाग उज्जैन में पदस्थ पीआईयू अधिकरी डाॅ. हिमाशु शुक्ला ने स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियो के लिए सफाई मित्रों कमर्चारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नपा के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और उन्होंने सफाई मित्रों को शिल्ड व प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
स्वच्छता की पाठशाला में डाॅ. हिमाशु शुक्ला ने कहा कि सफाई मित्र अपने काम को छोटा न समझें, अपना काम अपनी पहचान है। सफाई का कार्य बेहतर तरीके से करने पर बेहतरीन परिणाम आएंगे। इसलिए सफाई के कार्य को पूरी क्षमता से करें। स्वच्छता के दौरान सड़कों नालियों और शौचालयों की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सफाई मित्र डिजिटल साधनों से जुड़े, ताकि सफाई कार्य के दौरान अपडेट रहे सकें।
नपाध्यक्ष रमादेवी गुजर्र ने कहा कि सभी सफाई मित्र मंदसौर नगर की सफाई व्यवस्था के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के लिए पूरे समर्पित भाव से जुट जाएं। हमें अपने मंदसौर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाना है।
नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के लिए देश में जागरूकता लाने का काम किया है। जनप्रतिनिधियों का सफाई मित्रों को भरपूर सहयोग मिलता है। यदि और सहयोग अपेक्षित है तो वह बताएं।
सीएमओ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हमें बेहतर रैंकिग मिले, इसके लिए सफाई मित्र अपने कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ें।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 13:36:16