जयपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप: रात के समय पड़ोसियों ने किया किडनैप, घर पर ले जाकर बनाया बंधक Newshindi247

जयपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप: रात के समय पड़ोसियों ने किया किडनैप, घर पर ले जाकर बनाया बंधक Letest Hindi News
जयपुरएक घंटा पहले
खोह नागोरियान इलाके में नाबालिग लड़का का किडनैप कर रेप करने वाले दो पड़ोसियों को पुलिस ने पकड़ा। (डेमो पिक)
जयपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। रात के समय पड़ोसी उसे किडनैप कर ले गए। खुद के घर ले जाकर नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज होने पर लापता नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला। बयानों में किडनैप कर गैंगरेप करने का पता चला। पुलिस ने दोनों आरोपी पड़ोसियों को बुधवार दोपहर पकड़ लिया।
SHO (खोह नागोरियान) मनोहर लाल ने बताया कि पॉक्सो एक्ट और गैंगरेप के मामले में खोह नागोरियान में रहने वाले 25 साल के आरोपी और 15 साल के साथी को पकड़ा है। दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले है। 7 मार्च की रात को खोह नागोरियान निवासी 15 साल की लड़की लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू की।
जांच में सामने आया कि रात करीब 1 बजे कॉलोनी में रहने वाला अजीत अपने दोस्त के साथ आया था। मिलने के बहाने नाबालिग को घर के बाहर बुलाया। दोनों बाइक पर नाबालिग को जबरन उठा ले गए। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के घर पर दबिश देकर नाबालिग को ढूंढ निकाला। जिसके बाद पीड़िता ने बयान में बताया कि दोनों आरोपियों ने उसका किडनैप किया। खुद के घर ले जाकर दोनों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पीड़िता का मेडिकल करवाकर दोनों आरोपी पड़ोसियों को बुधवार दोपहर धर-दबोचा।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 07:27:44