मरीजों के लिए नई सुविधा: सदर अस्पताल में 20 से शुरू होगा हृदयरोगियों का इलाज Newshindi247

मरीजों के लिए नई सुविधा: सदर अस्पताल में 20 से शुरू होगा हृदयरोगियों का इलाज Letest Hindi News

रांची11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सदर अस्पताल की सीसीयू।

राजधानी के मरीजों के हित में सदर अस्पताल बड़ी सुविधा शुरू करने जा रहा है। पीडियाट्रिक सर्जरी, यूरोलाॅजी यूनिट शुरू करने के बाद अब 20 मार्च से 6 बेड की कार्डियोलॉजी यूनिट की भी शुरुआत होने जा रही है। तीन दिन ओपीडी का संचालन होगा, जहां हृदय रोग विशेषज्ञ दिल के मरीजों की जांच और इलाज कर सकेंगे।

कार्डियोलॉजिस्ट डाॅ. राजेश कुमार झा के चयन पर सहमति बन गई है। बुधवार को इन्हें ज्वाइनिंग लेटर भी भेज दिया गया है। अगले दो-तीन दिनों के भीतर डॉ. राजेश सदर अस्पताल में सेवा देंगे। डॉ. झा राज अस्पताल में भी सेवा दे रहे हैं। इनकी नियुक्ति आयुष्मान भारत के अंतर्गत की गई है।

सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि सोमवार से कार्डियोलॉजी की रेगुलर ओपीडी सेवा शुरू होगी। इधर, सदर अस्पताल में यह सुविधा शुरू होने से रिम्स का भार कम होगा। अभी राज्यभर से हार्ट के मरीज जांच और इलाज के लिए रिम्स पहुंचते हैं, जिससे काफी मारामारी रहती है।

सप्ताह में चार दिन इनडोर में उपलब्ध रहेंगे कार्डियोलॉजिस्ट

सदर अस्पताल में सप्ताह में तीन दिन कार्डियोलॉजी के ओपीडी का संचालन होगा। बाकी चार दिन कार्डियोलॉजिस्ट इनडोर में उपलब्ध रहेंगे। अभी सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले हृदय रोगियों को या तो मेडिसिन विभाग के अधीन इलाज कराना पड़ता था या रिम्स रेफर किया जाता है। एक साल में 5 हजार कार्डियक रोगी सदर से रिम्स रेफर किए गए हैं।

मरीजों को ये सुविधाएं मिलेंगी

6 बेड की कार्डियक केयर यूनिट, आईसीयू, सीसीयू के साथ ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, वेंटिलेटर, हृदय से संबंधित ऑपरेशन, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, ईको जांच, ईसीजी, टीएमटी के अलावा पेसमेकर भी लगाया जाएगा।

2 ड्यूटी डॉक्टर, सुपरवाइजर-फ्लोर मैनेजर की भी नियुक्त

सिविल सर्जन के अनुसार, बुधवार को दो ड्यूटी डॉक्टर्स की भी नियुक्ति हुई है। दोनों आईसीयू व सीसीयू को फंक्शनल बनाने में सहयोग करेंगे। वहीं, 2 सुपरवाइजर व 2 फ्लोर मैनेजर को भी ज्वाइनिंग लेटर भेजा गया है।

ईकोकार्डियोग्राफी मशीन की खरीदारी एक माह में

कार्डियोलॉजिस्ट की रुचि न दिखाने से मरीज सुविधा से वंचित थे। अब रोगियों को न सिर्फ ओपीडी परामर्श मिलेगा, बल्कि सभी तरह की हृदय जांच भी हो सकेगी। 1 माह में ईकोकार्डियोग्राफी मशीन खरीदारी होगी। -डॉ. विनोद कुमार, सिविल सर्जन, रांची

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 23:27:20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed