NIAMT हटिया में आयोजित जिंक्स प्रणव-23 में विद्यार्थियों का दिखा उत्साह, साझा किया इनोवेटिव आइडिया Newshindi247

NIAMT हटिया में आयोजित जिंक्स प्रणव-23 में विद्यार्थियों का दिखा उत्साह, साझा किया इनोवेटिव आइडिया Letest Hindi News
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी (एनआइएएमटी) हटिया में आयोजित जिंक्स प्रणव-23 में शनिवार को विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में भावी इंजीनियरों ने इनोवेटिव आइडिया पेश किये. कार्यक्रम बी-प्लान शो शार्क टैंक की तर्ज पर आयोजित किया गया था. विद्यार्थियों ने अपने-अपने आइडिया से इनोवेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर्स (आइइडीसी) के लोगों को रूबरू कराया. वहीं, देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ, जिसमें विद्यार्थी देर रात तक झूमते रहे. डीजे हिमानी ने विद्यार्थियों को इडीएम गानों और बॉलीवुड पॉप सांग्स पर जमकर नचाया.
आधुनिक तकनीक के मॉडल पेश किये
विद्यार्थियों के बीच सृजन थ्रीडी प्रतियोगिता हुई. विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के थ्रीडी मॉडल पेश किये. प्रतियोगिता में एक छात्र ने ट्रेन के कवच सिस्टम की तरह गाड़ियों के लिए इंफ्रारेड सेंसर युक्त सेफ्टी फीचर पेश किया. सेंसर दूर से आ रही गाड़ी या अन्य बाधाओं को पहचान कर इसकी सूचना चालक को देने का काम करेगी. इससे समय रहते टकराव को रोका जा सकता है. इसके अलावा विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में वेस्ट मैनेजमेंट और ब्लास्ट फर्नेसेस के मॉडल का भी प्रदर्शन किया.
रोबो वॉर में रोबोटिक्स स्किल्स दर्शाया
विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने रोबो वॉर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसमें विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स स्किल्स से मेटा कार्स तैयार कर इसकी दक्षता सिद्ध की. विभिन्न चरणों से चयनित होकर चार प्रतिभागी अंतिम चरण में पहुंचे. रोबो वॉर के लिए संस्था में रिंग तैयार किया गया था, जहां विभिन्न टीम ने अपनी-अपनी रोबोटिक्स कार को उतारा. रिंग में कार के परफॉर्मेंस और क्षमता का आकलन किया गया. जैसे-जैसे टीम रिंग से बाहर हुई, विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ता गया. अंतिम चरण में दो टीम के बीच विजेताओं का चयन हुआ.
रंगोली बना दिया संदेश
रंगोली प्रतियोगिता में संस्था के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सामाजिक संदेश में छात्राओं ने मां के प्रति प्रेम, ऊर्जा के नये श्रोत, पर्यावरण संरक्षण समेत अन्य का संदेश दिया. प्राध्यापकों ने रंगोली का अवलोकन कर छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-19 01:49:20