पीएयू में अहिंसा रन मैराथन 2 अप्रैल को: स्कूल-कॉलेज संस्थान और कॉरपोरेट घरानों के दिग्गज होंगे शामिल Newshindi247

पीएयू में अहिंसा रन मैराथन 2 अप्रैल को: स्कूल-कॉलेज संस्थान और कॉरपोरेट घरानों के दिग्गज होंगे शामिल Letest Hindi News

लुधियानाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जीतो लुधियाना चैप्टर के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में अहिंसा रन मैराथन का आयोजन पीएयू के प्रांगण में 2 अप्रैल सुबह 5 बजे होगा। यह भव्य इवेंट देश के 65 स्टेशनों समेत ग्लोबल लेवल पर एक ही समय पर करवाया जा रहा है। इस भव्य इवेंट को लेकर शनिवार को जीतो लुधियाना चैप्टर, जीतो लेडीज विंग, जीतो यूथ विंग की मीटिंग सिविल लाइन श्री आदिनाथ जैन मंदिर में हुई।

मीटिंग को संबोधित करते हैं चेयरमैन राजीव जैन, जीतो लेडीज विंग चेयर पर्सन मंजू ओसवाल ने बताया कि जीतो की ओर से ऑलओवर वर्ल्ड सहित इंडिया में एक ही समय पर अहिंसा रन मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जीतो लुधियाना चैप्टर की ओर से इसका आयोजन पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में हजारों की तादाद में स्कूल कॉलेज्स कारपोरेट घरानों के दिग्गजों सहित पंजाबी गाना, लुधियाना रनर्स, शहीद भगत सिंह मॉर्निंग वर्कर, स्कूल कॉलेज से प्रतिभागी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि इस भव्य इवेंट में 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर की प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें से विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसमें भाग लेने को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। जीतो की ओर से www.ahimsarun.com पर 23 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकती है। इस अवसर पर जीतू लुधियाना चैप्टर चेयरमैन राजीव जैन, सीनियर वाइस चेयरमैन अमित जैन, चीफ सेक्रेटरी पवन जैन, सेक्रेटरी नीरज जैन, जीतो लेडीज विंग चेयरपर्सन मंजू ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी रिचा जैन, कन्वीनर प्रांजल जैन, को कन्वीनर सीरत ओसवाल, जीतो यूथ विंग से साहिल जैन, चीफ सेक्रेटरी रमयक जैन, वाइस चेयरमैन संभव जैन आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 22:36:36

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed