बक्सर में आज लगेगा एक दिवसीय रोजगार कैंप: 13 कंपनी लेगी भाग, पूरी तरह से निःशुल्क होगी प्रक्रिया Newshindi247

बक्सर में आज लगेगा एक दिवसीय रोजगार कैंप: 13 कंपनी लेगी भाग, पूरी तरह से निःशुल्क होगी प्रक्रिया Letest Hindi News

बक्सर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बक्सर में आज लगेगा एक दिवसीय रोजगार कैंप

बक्सर जिले के आईटीआई फील्ड स्थित जिला नियोजनालय परिसर में आज सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। बता दें कि निदेशानुसार बिहार के 8 जिले जो मॉडल कैरियर सेंटर के रूप में चिह्नित है उसमें बक्सर भी शामिल है। जहां विभिन्न कंपनियों के द्वारा रिक्तियों के लिए नौकरी दी जाएगी।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी ने बताया कि नियोजन मेले में 13 कम्पनियां हिस्सा लेने वाली है। जहां बेरोजगारों को ऑन स्पॉट देश के विभिन्न कंपनियों में एक ही जगह योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

तीन फेज में लगाया जाना था मेला

यह मेला 03 फेज में लगाया जाना है। जिसका पहला फेज दिनांक 02 फरवरी को सम्पन्न हुआ जिसमें आई0टी0आई0 एवं ग्रेजुएशन के छात्र शामिल हुए थे।वही इसी क्रम में दूसरा फेज 22 फरवरी को सम्पन्न हुआ। जिसमें 12 निजी क्षेत्र की कंपनियों में 266 अभ्यर्थियों का स्थल पर चयन हुआ। जिसमें आई0टी0आई0 एवं ग्रेजुएशन के छात्र शामिल हुए थे।

इसी क्रम में तीसरा फेज 15 मार्च को संयुक्त श्रम भवन जो आई0टी0आई0 बक्सर के कैम्पस में अवस्थित है, में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा।

प्रशिक्षण हेतु चलाई जा रही है योजनाएं

मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। मेले में RSETI जिला उद्योग केन्द्र, डी0आर0सी0सी0, श्रम विभाग, अप्रेन्टिसशिप इत्यादि से संबंधित स्टॉल लगाकर युवाओं की काउंसलिंग भी की जायेगी।

इच्छुक अभ्यार्थी समय पर करा लें निबंधन

नियोजन मेला की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी ने मेले में आने वाले अभ्यर्थियों से अपील किया कि सभी इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेले में भाग लेने हेतु अपना निबंधन किसी भी कार्यालय दिवस को कार्यालय में सभी शैक्षिणक प्रमाण पत्रों, बायोडाटा, पासर्पोट साइज फोटो के साथ आकर करा सकते है एवं मेला की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा मेले या किसी भी नियोजक से संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मो0 9263385016 पर संपर्क कर सकते है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 01:43:15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed