क्रिकेट खेलते अटैक से एक और जान गई: राजकोट में क्रिकेट खेलते समय 45 वर्षीय युवक को आया अटैक, ग्राउंड पर ही मौत Newshindi247

क्रिकेट खेलते अटैक से एक और जान गई: राजकोट में क्रिकेट खेलते समय 45 वर्षीय युवक को आया अटैक, ग्राउंड पर ही मौत Letest Hindi News
राजकोट38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पत्नी के साथ 45 वर्षीय मयूर मकवाणा की फाइल फोटो।
गुजरात में क्रिकेट खेलते-खेलते फिर एक युवक की मौत हो गई। 45 वर्षीय मयूर मकवाणा रविवार को राजकोट के शास्त्री मैदान में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। फील्डिंग के दौरान अचानक वे ग्राउंड पर गिर पड़े। दोस्तों ने उन्हें तुरंत पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

निमेश के एक रिश्तेदार ने बताया कि निमेष को कोई बीमारी नहीं थी, वह एकदम फिट थे।
5 मार्च को सूरत में हुई थी युवक की मौत
क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत का ऐसा ही मामला बीते 5 मार्च को सूरत में सामने आया था। यहां 32 वर्षीय निमेष आहिर ओलपाड के नरथान गांव में क्रिकेट खेल रहे थे। फील्डिंग के दौरान अचानक वे ग्राउंड पर
गिर पड़े। सीने में तेज दर्द उठा तो वे वह घर आ गए, जहां उनकी मौत हो गई। निमेश के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में हुआ। पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जताई गई है।

ओवर की चौथी बॉल फेंकने के दौरान लड़खड़ाने लगे थे वसंत।
पिछले हफ्ते क्रिकेट खेलते जीएसटी अधिकारी की मौत हुई थी
हार्ट अटैक का ऐसा ही मामला 26 फरवरी को अहमदाबाद में भी सामने आया था। यहां शांति निकेतन ग्राउंड में क्रिकेट मैच के दौरान एक जीएसटी अधिकारी की अटैक से मौत हो गई थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया,
लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

राजकोट के जिग्नेश (बाएं) व सूरत के प्रशांत (दाएं) की फाइल फोटो। दोनों की पिछले रविवार को क्रिकेट खेलने के दौरान मौत हो गई थी।
22 फरवरी को क्रिकेट खेलते दो युवकों की अटैक से हो गई थी मौत
वहीं, 22 फरवरी को राजकोट और सूरत में क्रिकेट खेलने के कुछ समय बाद ही दो युवकों की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। खेल के दौरान दोनों युवकों के सीने में दर्द उठा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान
दोनों की मौत हो गई।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 08:34:33