पटना को कचरा मुक्त करने के लिए हर रात चल रहा ‘ऑपरेशन चकाचक’, तीन दिनों में 250 बैकलेन किये जा चुके साफ Newshindi247

पटना को कचरा मुक्त करने के लिए हर रात चल रहा ‘ऑपरेशन चकाचक’, तीन दिनों में 250 बैकलेन किये जा चुके साफ Letest Hindi News

पटना शहर को कचरा मुक्त करने के लिए हर रात ‘ऑपरेशन चकाचक’ चल रहा है, बुधवार 15 मार्च की रात से शुरू किये गये अभियान में अब तक 250 बैकलेन साफ किये जा चुके हैं. बता दें कि 650 टोटल बैकलेन का सर्वे हुआ है. रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक ‘ऑपरेशन चकाचक’ के दौरान सफाई की जा रही है. नगर आयुक्त द्वारा स्वयं सड़कों पर भ्रमण कर इसका निरीक्षण भी किया जा रहा है. गौरतलब है कि मिशन जीएफसी तहत नगर निगम 12 दिनों का ऑपरेशन चकाचक शुरू किया गया है. इसमें निगम क्षेत्र के सभी 75 वार्डों की सभी सड़कों को शामिल किया गया है.

रात्रि में निकली 19 विशेष टीम

ऑपरेशन चकाचक के लिए प्रतिदिन 19 विशेष टीमें निकाली जा रही है. ऑपरेशन चकाचक के अंतर्गत 19 जोन में से प्रत्येक वार्ड को लगातार तीन दिन तक सफाई अभियान चलाकर एंड टू एंड साफ करना का उद्देश्य है. सफाई के दौरान वार्डों की सभी मुख्य और ब्रांच सड़कों को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन चकाचक’ प्रतिदिन रात में शुरू होगा और सुबह में सड़कें चमकेंगी. रात्रि 9 बजे से ही टीम रोस्टर अनुसार निकली रही हैं. एक जोन में चार वार्ड को शामिल किया गया है. 15 से 26 मार्च की रात्रि तक अभियान के माध्यम से सभी सड़कों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा.

सड़क पर रखी सामग्री की जा रही जब्त

रात में ‘ऑपरेशन चकाचक’ के तहत झाड़ू, एक जेसीबी, 2 बड़े वाहन और एक रोड क्लीनिंग मशीन भी चल रही. इसके साथ ही सड़क पर किसी भी तरह का सामान रहने पर उसे नगर निगम द्वारा उसे जब्त किया जा रहा है. आमजनों को लगातार ये सूचना दी जा रही है कि सड़क पर ईंट, ढेला, पत्थर, गिट्टी, बालू, वेडरों का ठेला समेत अन्य तरह के लावारिस सामान रात में अगर सड़क पर पाया जाएगा तो नगर निगम की टीम उसे जब्त करेगी. इसके साथ ही कॉमर्शियल वाहनों को भी ट्रैफिक विभाग के साथ समन्वय कर हटाया जाएगा जिससे सड़क की पूरी सफाई की जा सके.

एक दिन में 19 वार्डों को किया जा रहा कवर

प्रत्येक दिन 19 वार्ड में ऑपरेशन चकाचक चलेगा, सभी वार्डों के लिए अलग-अलग 19 टीम निकाली गई हैं. वार्ड की मुख्य और ब्राच सड़कों की विशेष सफाई की टीम में वार्ड के सभी सफाई कर्मी, सफाई निरीक्षक और संबंधित अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 19:30:25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed