2 साल बाद विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन: महोत्सव को खास बनाएंगे अल्ताफ राजा, सलमान अली सहित कई नामचीन हस्तियां, कई तरह के स्टॉल भी लगाए जाएंगे Newshindi247

2 साल बाद विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन: महोत्सव को खास बनाएंगे अल्ताफ राजा, सलमान अली सहित कई नामचीन हस्तियां, कई तरह के स्टॉल भी लगाए जाएंगे Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bhagalpur
- Many Eminent Personalities Including Altaf Raja, Salman Ali Will Make The Festival Special, Many Stalls Will Also Be Set Up
भागलपुर24 मिनट पहले
निरीक्षण करते अधिकारी
विक्रमशिला महोत्सव को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। वहीं कहलगांव स्थित ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बार विक्रमशिला महोत्सव में चार चाँद लगाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कई कलाकार शामिल होंगे, जिसमें मशहूर गायक अल्ताफ राजा व सारेगामा फेम सुश्री के साथ-साथ इंडियन आइडल विजेता सलमान अली भी शिरकत करेंगे। हर वर्ष होने वाला महोत्सव दो वर्षों से नहीं हो रहा था। इस बार काफी धूमधाम से मनाया जाएगा।
18 व 19 मार्च को होंगे आयोजन
भागलपुर डीडीसी अनुराग कुमार ने ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। डीडीसी ने बताया कि विक्रमशिला महोत्सव को लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। 18 व 19 मार्च को विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें क्षेत्रीय स्तर के कलाकार भी शामिल होंगे। वहीं आपको बता दें कि विक्रमशिला महोत्सव में कई राजनीतिक बड़े चेहरे भी उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं।
कई बड़ी हस्तियां कर चुकी है शिरकत
विक्रमशिला महोत्सव में पूर्व में कई बड़ी हस्तियां शिरकत कर चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पार्श्व गायक उदित नारायण, शब्बीर कुमार, मनोज तिवारी सहित कई कलाकार शिरकत कर चुके हैं। खास कर इसमें स्थानीय कलाकारों को प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। इस मंच से आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 03:46:20