बिहार में ओवैसी ने दहाड़ा, सीमांचल से नाइंसाफी बर्दास्त नहीं, RJD ने खरीदे हमारे 4 विधायक, लड़कर दिखायेंगे दम Newshindi247

बिहार में ओवैसी ने दहाड़ा, सीमांचल से नाइंसाफी बर्दास्त नहीं, RJD ने खरीदे हमारे 4 विधायक, लड़कर दिखायेंगे दम Letest Hindi News

Asaduddin Owaisi Bihar: एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी दो दिनों के बिहार दौरे आए हैं. शनिवार को उन्होंने पूर्णिया के बायसी में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां ओवैसी ने भाजपा, राजद और जदयू पर तीखा हमला किया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बीजेपी (BJP) को मजबूत करने के सूत्र हैं. उन्होंने नीतीश के पीएम पद के उम्मीदवारी पर हमला करते हुए कहा कि वो हो सकते हैं. क्योंकि वो कभी भी फिर से बीजेपी में जा सकते हैं. इससे पहले भी वो कई बार बीजेपी में गए फिर आए. फिर गए.

राजद पर किया तीखा हमला

असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार पहुंचते ही, राजद (RJD) पर तीखा हमला शुरू कर दिया. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए महागठबंधन की रैली में सबसे ज्यादा अपने ऊपर हुए हमले का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो कभी सेकुलर छवि बनाते हैं कभी उनके साथ चले जाते हैं. आखिर कब तक बीजेपी को नहीं हराने का कारण हमें बनाते रहेंगे. उन्होंने जो वादा किया को पूरा नहीं किया. सीमांचल के साथ नाइंसाफी की. मगर, ये सभी को ये समझ लेना चाहिए कि दिल्ली का रास्ता सीमांचल से होकर ही जाता है.

नीतीश कुमार ने बीजेपी को किया मजबूत

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तारीख जब लिखी जाएगी तब नीतीश कुमार का नाम बीजेपी को मजबूत करने में शुमार होगा. सीएम कहते हैं कि हमारी पार्टी केवल मुस्लमानों की पार्टी है तो वो सुन लें कि उनकी हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से आगे की नहीं है. अब सीमांचल में इंसाफ की लड़ाई लड़ी जाएगी. जब तक सीमांचल के लोगों को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक एआईएमआईएम अपना संघर्ष जारी रखेगा. सरकार बताये कि सीमांचल के लिए क्या किया है.

पूरे बिहार में लोगों तक बनाएंगे पहुंच: ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल में कहा कि ये उनकी गलती थी कि वो केवल सीमांचल तक सीमित थे. अब वो पूरे बिहार में लोगों तक अपना जनसंपर्क चलायेंगे. हमारे लिए सीमांचल केवल विधानसभा या लोकसभा में चुनाव का मुद्दा नहीं है. हमारे लिए सीमांचल इंसाफ का मुद्दा है. हम लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे. उन्होंने बिहार में मॉब लिंचिंग की घटना पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ऐसी घटना रोकने में क्यों नाकाम है. ऐसी घटना के खिलाफ हम सबसे पहले आवाज उठा रहे हैं.

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 10:49:36

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed