16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे पंचायत सचिव: शासकीयकरण की मांग को लेकर दी चेतावनी; पुरानी पेंशन, प्रमोशन, ग्रेच्युटी की भी मांग Newshindi247

16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे पंचायत सचिव: शासकीयकरण की मांग को लेकर दी चेतावनी; पुरानी पेंशन, प्रमोशन, ग्रेच्युटी की भी मांग Letest Hindi News
राजनांदगांवएक घंटा पहले
प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
राजनांदगांव में पंचायत सचिवों ने 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। मंगलवार को प्रेस वार्ता कर प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ ने इस बात की जानकारी दी। उनकी मांग शासकीयकरण करने की है।
2 वर्ष परीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण किए जाने की मांग को लेकर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की। छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष रामदुलार साहू ने बताया कि प्रदेश में पिछले 27 सालों से 10 हजार से भी अधिक पंचायत सचिव अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ग्रामीण अंचल में शासन की समस्त योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचे, इसके लिए जिम्मेदारीपूर्वक इन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।
मंगलवार को प्रेस वार्ता कर प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ ने इस बात की जानकारी दी।
रामदुलार साहू ने कहा कि कई बार उन लोगों ने शासकीयकरण की अपनी मांग को लेकर शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। जिसके कारण वे अब 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर हैं। रामदुलार साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ राजनांदगांव ने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि 2 वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण किया जाए और अन्य कर्मचारियों को जो लाभ मिल रहा है, वो उन्हें भी दिया जाए। पुराना पेंशन, क्रमोन्नति, ग्रेच्युटी यह सारा लाभ उन्हें भी मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले 27 सालों से वे ये मांग करते आ रहे हैं। मांगें पूरी नहीं होने पर संगठन के निर्णय अनुसार आगे काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 05:06:20