ट्रेनें लगातार कैंसिल होने से यात्री परेशान: 90 दिनों में 62 ट्रेने निरस्त, 4 लाख यात्रियों के 22 करोड़ लौटाए Newshindi247

ट्रेनें लगातार कैंसिल होने से यात्री परेशान: 90 दिनों में 62 ट्रेने निरस्त, 4 लाख यात्रियों के 22 करोड़ लौटाए Letest Hindi News

भोपाल4 मिनट पहले

ट्रैक मेंटेनेंस सहित अन्य कारणों से लगातार ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। पिछले 90 दिनों में भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली करीब 62 ट्रेने कैंसिल हुई हैं। जिसमें मंडल ने करीब रेलवे ने 22 करोड़ रुपए यात्रियों को रिफंड किए हैं। यह रिफंड करीब चार लाख यात्रियों को रेलवे ने किया है। बता दें कि मंडल के अनेक स्टेशनों से रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। भाेपाल रेल मंडल में भोपाल सहित, रानी कमलापति, इटाररसी, बीना प्रमुख स्टेशन हैं।

भोपाल और आरकेएमपी से लौटाए 1.30 करोड़
पिछले तीन महीनों में भोपाल रेल मंडल ने सिर्फ भोपाल और रानी कमलापति स्टेशन से 24,762 यात्रियों के 1.30 करोड़ रुपए रेलवे ने लौटाए हैं। इसमें भोपाल स्टेशन से 13,746 यात्रियों को 68.98 लाख रुपए के टिकट रिफंड किए हैं वहीं रानी कमलापति स्टेशन से 11,016 यात्रियों के 61.32 लाख रुपए के टिकट रिफंड किए गए। इसके अलावा पिछले 6 महीने की बात की जाए तो दोनों स्टेशनों पर 48,102 यात्रियों के 249.61 करोड़ रुपए यात्रियों को रिफंड किए हैं।

भोपाल और आरकेएमपी स्टेशन से रोजाना गुजरते हैं 55 हजार यात्री
भोपाल और रानी कमला पति स्टेशन से रोजाना करीब 55 हजार यात्री गुजरते हैं। इसमें भोपाल स्टेशन पर करीब 35 से 40 हजार यात्री एवं रानी कमलापति से 15 से 20 हजार यात्री शामिल हैं। इसके अलावा चौबीस घंटे में दोनों ही स्टेशन से करीब 340 ट्रेने गुजरती हैं। इसमें भोपाल स्टेशन से करीब 230 और रानी कमला पति से करीब 110 ट्रेने अप डाउन में गुजरती हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया इसमें स्पेशल और वीकली ट्रेने भी शामिल हैं।

भोपाल स्टेशन से रिफंड टिकट

माह टिकट संख्या रिफंड राशि
दिसंबर 4,521 25.29
जनवरी 3,762 18.52
फरवरी 5,463 25.17
टोटल 13,746 68.98

रानी कमलापति स्टेशन से रिफंड

माह टिकट संख्या अमाउंट
दिसंबर 3,956 24.36
जनवरी 3,372 17.54
फरवरी 3,688 19.42
टोटल 11,016 61 .32

​( यह डेटा सिर्फ विंडो टिकट का है )

यह मुख्य ट्रेने जो कैंसिल हुईं

  • भोपाल जौधपुर एक्सप्रेस
  • भोपाल जयपुर एक्सप्रेस
  • रेवांचल एक्सप्रेस
  • दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस
  • भोपाल इंदौर एक्सप्रेस
  • भोपाल उज्जैन स्पेशल ट्रेन
  • भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस

11 माह में रेलवे ने कमाए 1,841 करोड़

इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 के 11 माह में भोपाल रेल मंडल ने 1,841 करोड़ की कमाई की है। जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 1269.09 करोड़ से 45.12 प्रतिशत अधिक है। इसमें से 281.03 लाख बुक किये गए यात्रियों से 722.61 करोड़, अन्य कोचिंग से 67.10 करोड़, माल परिवहन से 1004.90 करोड़ और 47.14 करोड़ अन्य कमाए हैं।

-रेलवे हमेशा ही सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। इसी के तरह ट्रैक मेंटेनेंस एवं दोहरीकरण के कार्य आदि किए जा रहे हैं। इन कार्यों के चलते कई ट्रेनों को कैसिंल किया जाता है। इससे परिचालन और बेहतर होता है। वहीं ट्रैन कैंसिल होने पर यात्रियों को नियमानुसार रिफंड भी किया जाता है।
सूबेदार सिंह, प्रवक्ता भोपाल रेल मंडल

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 06:29:33

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed