पटना : AK-47 वाली ब्यूटी क्वीन श्वेता झा खुद पहुंची थाने, पुलिस ने की पूछताछ, जानें अपडेट Newshindi247

पटना : AK-47 वाली ब्यूटी क्वीन श्वेता झा खुद पहुंची थाने, पुलिस ने की पूछताछ, जानें अपडेट Letest Hindi News
पटना. अत्याधुनिक हथियारों के साथ वायरल फोटो मामले में पूर्व मिसेज इंडिया व पटना के मेयर पद की प्रत्याशी रहीं श्वेता झा शनिवार को नोटिस का जवाब देने के लिए स्वयं ही अगमकुआं थाना पहुंच गयी. जहां पुलिस ने वायरल वीडियो में उनके हाथ में दिख रहे हथियारों के संबंध में पूछताछ की.
पति ने लाकर दिया था हथियार
पुलिस द्वारा पूछे जाने पर श्वेता झा ने कहा कि उक्त हथियार उनके पति चंदन कुमार झा ने उन्हें दिया था. साथ ही पति के हाथ में भी हथियार का फोटो उन्होंने पुलिस को दिखाया. श्वेता ने कहा कि इस संबंध में पति से ही पूछिए कि वो यह हथियार कहां से लाए थे. पति अगर यह कह रहे हैं कि हथियार मेरा है, ताे वह गलत बोल रहे हैं.
श्वेता झा ने पति पर लगाया आरोप
श्वेता झा ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति मारपीट करते हैं, जिसके कारण वह उनसे तंग आ चुकी है. 15 साल तक दोनों साथ में रह चुके हैं. अब उनके साथ वो नहीं रहना चाहती है, बस तलाक चाहिए. उनके पति एक स्थानीय पार्षद के साथ मिले हुए हैं और उनके साथ मिल कर उसे प्रताड़ित करते हैं. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है.
प्राथमिकी नहीं की गयी है दर्ज
श्वेता ने कहा कि इओयू ने भी बुलाया था और मैं वहां भी गयी थी. उसका जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें वह पिस्टल नहीं, बल्कि लाइटर थी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि यह जांच में स्पष्ट हो चुका है कि हथियार असली हैं. लेकिन किसके हैं, फिलहाल जानकारी नहीं मिल पायी है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 19:09:01