Patna Crime News : मलाही पकड़ी से 6 वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, हिरासत में एक महिला Newshindi247

Patna Crime News : मलाही पकड़ी से 6 वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, हिरासत में एक महिला Letest Hindi News
पटना. कंकड़बाग थाने के मलाही पकड़ी गांव में किराये के मकान में रहने वाले पंकज साव की छह साल की बच्ची सिमरन संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गयी है. इस मामले में कंकड़बाग थाने की पुलिस ने बच्ची सिमरन के घर की बगल में रहने वाली एक महिला को हिरासत में ले लिया है. घटना शनिवार की देर रात की है.
सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को ले जाते दिखी महिला
बच्ची के पिता पंकज साव जब काम कर घर पहुंचे और काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली, तो गांव वालों ने आसपास के सीसीटीवी को खंगलना शुरू किया. घर के ठीक सामने लगी सीसीटीवी में बच्ची को एक महिला बहुत तेजी से अपने साथ ले जाते दिखी. यह देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. सीसीटीवी में कैद महिला के साथ एक महिला बच्ची की ठीक बगल वाले कमरे में ही रहती थी. जब उससे लोगों ने पूछताछ की, तो उसने कहा कि मुझे नहीं पता है. इसके बाद लोगों ने कंकड़बाग थाने की पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस ने एक महिला को लिया हिरासत में
शनिवार की देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध महिला से पूछताछ की और उससे बच्ची को ले जाने वाली महिला के बारे में पूछा, तो वह कुछ भी नहीं बतायी. यही नहीं उससे जब फोन करने को कहा तो उसने फोन लगाया, जो स्विच ऑफ बताने लगा. पुलिस ने तुरंत संदिग्ध महिला को हिरासत में ले लिया.
कभी-कभी कमरे में आती थी दोनों महिलाएं
स्थानीय लोगों के अनुसार सिमरन की मां का देहांत होली के पहले हो चुका है. इसके बाद वह घर में अकेले रहती थी. ठीक उसी की बगल में दो महिलाएं कभी-कभी आती थीं.फिलहाल कंकड़बाग थाने की पुलिस छानबीन में जुटी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आखिरी बार बच्ची को शाम पांच बजे दिखी थी.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-19 18:40:45