15 हजार रिश्वत मांगने वाला पटवारी काबू: फगवाड़ा में NRI महिला की शिकायत पर कार्रवाई, इंतकाल के लिए 25 हजार पहले ले चुका था Newshindi247

15 हजार रिश्वत मांगने वाला पटवारी काबू: फगवाड़ा में NRI महिला की शिकायत पर कार्रवाई, इंतकाल के लिए 25 हजार पहले ले चुका था Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Punjab Vigilance Bureau Action Corrupt Patwari Praveen Phagwara Kapurthala। Revenue Record Entry Taken 25 Thousand Bribe Demanding 15 Thousand More NRI Woman Phagwara

जालंधर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब में विजीलैंस ब्यूरो का भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में राज्य विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर स्टाफ ने फगवाड़ा के एक भ्रष्ट पटवारी पर कार्रवाई की है। विजीलैंस टीम ने यह कार्रवाई इंग्लैंड से आई एक NRI महिला की शिकायत पर की है। विजीलैंस ने फगवाड़ा शहर के पटवारी प्रवीण को 15 हजार रुपए रिश्वत मांगने आरोप में गिरफ्तार किया है।

पहले 25 हजार ले चुका था अब और मांग रहा था

इंग्लैंड के सलोह में रहती फगवाड़ा के नेहरू नगर की रणवीर कौर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह पति के मौत के बाद प्रापर्टी की इंतकाल अपने नाम पर करवाने के लिए पटवार घर में गई थी। वहां पर उनके इलाके के पटवारी प्रवीण ने कहा कि राजस्व रिकार्ड में इंतकाल चढ़ाने और दुरुस्तगी के लिए 25 हजार रुपए लगेंगे।

रणवीर कौर ने शिकायत में कहा है कि उसने काम बिना किसी अड़चन के समय पर हो जाए इसके लिए उसे 25 हजार रुपए की रिश्नत प्रवीण को दे दी। इसके पीछे एक वजह यह भी थी कि पटवारी बार-बार उनके चक्कर लगवा रहा था और काम नहीं कर रहा था। 25 हजार रुपए रिश्वत देने के बाद खून पटवारी के मुंह को लग गया तो 15 हजार की उसने और डिमांड कर दी।

जांच के बाद किया गिरफ्तार

विजीलैंस के अधिकारियों ने कहा कि NRI महिला की शिकायत मिलने के बाद सारे मामले की जांच की गई। जांच में महिला के सारे आरोप सही पाए गए। इसके बाद पटवारी प्रवीण को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। विजीलैंस के अधिकारियों ने कहा कि पटवारी प्रवीण​​​​​​​ को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 03:53:24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed