परिजनों के डांटने पर घर से निकली नाबालिग लड़की: अभय कमांड के सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने 2 घंटे में खोजा Newshindi247

परिजनों के डांटने पर घर से निकली नाबालिग लड़की: अभय कमांड के सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने 2 घंटे में खोजा Letest Hindi News
सिरोही11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
परिजनों के डांटने पर स्कूटी लेकर घर से निकली नाबालिग लड़की को पुलिस ने अभय कमांड के सीसीटीवी की मदद से 2 घंटे में बरामद कर लिया।
शहर के एक मोहल्ले में परिजनों ने रविवार को नाबालिग बेटी को किसी बात को लेकर डांट दिया। इससे वह नाराज होकर बैग में कपड़े डालकर स्कूटी लेकर घर से रवाना हो गई। इसकी शिकायत परिजनों ने कोतवाली पुलिस थाने में की। इसके बाद पुलिस ने अभय कमांड के सीसीटीवी की मदद से नाबालिग लड़की को 2 घंटे में बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया।
कोतवाली सीआई सीताराम ने बताया कि शहर के एक मोहल्ले में परिजनों ने किसी बात पर नाबालिग बेटी को डांट दिया। उसे कहा परीक्षा है पढ़ाई कर ले, थोड़ी देर तो वह सुनती रही, लेकिन कुछ देर बाद सुबह करीब 9 बजे स्कूल के बैग में 2 जोड़ी कपड़े डाले और घर से निकल गई। घर के बाहर स्कूटी और चाबी नजर आई तो स्कूटी लेकर रवाना हो गई। परिजन कुछ समझते तब तक वह स्कूटी सहित नजरों से ओझल हो गई। इस पर परिजन तुरंत कोतवाली पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही उसे ढूंढने के लिए गुहार लगाई।
कोतवाली पुलिस ने अभय कमांड की मदद से सीसीटीवी कैमरे के निगाह में आए दूसरे अन्य वाहनों के बीच घर से निकली लड़की की स्कूटी को ढूंढ़ना शुरू किया। परिजनों के स्कूटी के पहचाने पर पुलिस को पता चला की लड़की रामझरोखा मैदान के तरफ गई, लेकिन आगे जाकर भाटकड़ा की तरफ कहीं नजर नहीं आई। इस पर पुलिस ने नेहरू पार्क पर नजर डाली तो नेहरू पार्क के मुख्य गेट के पास स्कूटी कोने में दूसरे वाहनों के पीछे खड़ी हुई नजर आई। पुलिस नेहरू पार्क पहुंची और परिजनों की मदद से नाबालिग लड़की को लेकर वापस कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने समझाइश कर लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 11:03:00