उमेश पाल हत्याकांड: शाइस्ता परवीन का पोस्टर किया जाएगा जारी, बढ़ सकती है इनाम की राशि, लगातार दे रही चकमा… Newshindi247

उमेश पाल हत्याकांड: शाइस्ता परवीन का पोस्टर किया जाएगा जारी, बढ़ सकती है इनाम की राशि, लगातार दे रही चकमा… Letest Hindi News
Prayagraj: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन पर शिकंजा कसने के लिए अहम फैसला किया गया है. शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए उसका पोस्टर जारी करने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि हुलिए के आधार पर शाइस्ता का पोस्टर जारी किया जाएगा. इसके साथ ही सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक जगहों पर ये पोस्टर लगाए जाएंगे.
दरअसल अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन हमेशा बुर्के में ही नजर आती रही है. सार्वजनिक तौर पर शाइस्ता की कोई तस्वीर नहीं होने के कारण लोगों का उसे पहचाना मुश्किल है. अगर वह सामने आ जाए तो भी पुलिस और आम लोग उसे पहचान नहीं पाएंगे. इस वजह से एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस को उसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. अब प्रयागराज पुलिस ने हुलिए के आधार पर शाइस्ता परवीन का पोस्टर जारी करने का फैसला किया है, जिससे उसे गिरफ्तार करने में मदद मिल सके. उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन फरार चल रही है, उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
इसके साथ ही शाइस्ता की तलाश में हर संभावित ठिकानों पर दबिश लगातार जारी है. एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस को ताजा जानकारी मिली है कि शाइस्ता प्रयागराज के बाहर न जाकर जनपद में ही अलग अलग स्थानों पर रहकर लगातार अपनी लोकेशन बदल रही है, जिससे वह पुलिस के चंगुल में न आ सके.
शाइस्ता के चकिया, कसारी मसारी, मरियाडीह और हटवा में घर बदलकर रहने की भी जानकारी मिली है. हालांकि अभी तक की दबिश में पुलिस के हाथ खाली हैं और शाइस्ता भी बेटे असद और अन्य फरार शूटर्स की तर्ज पर कानून से एक कदम आगे चल रही है. ऐसे में शाइस्ता को पकड़ने में नाकाम पुलिस उस पवर इनाम की राशि बढ़ा सकती है.
उमेश पाल हत्याकांड में कुछ दिनों पहले एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे वारदात से पांच दिन पहले का बताया जा रहा है. इसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ सफेद कमीज में चल रहा शख्स शार्प शूटर साबिर नजर आ रहा है. यह सीसीटीवी फुटेज 19 फरवरी का है. कहा जा रहा है कि रात 8:57 बजे शाइस्ता परवीन अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पहुंची थी. शूटर बल्ली का नाम भी अतीक अहमद गैंग में शामिल है.इस वीडियो के आधार पर माना जा रहा है कि शाइस्ता का अतीक के गिरोह के सदस्यों से सीधा संपर्क था. उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े शूटर और अतीक के अन्य गुर्गे शाइस्ता से मुलाकात करते थे.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-19 06:15:41