स्वामीनारायण मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू: रथ में नगर भ्रमण के लिए निकले भगवान, भागवत कथा, भजन संध्या,  मंदिर उद्घाटन सहित कई आयोजन Newshindi247

स्वामीनारायण मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू: रथ में नगर भ्रमण के लिए निकले भगवान, भागवत कथा, भजन संध्या,  मंदिर उद्घाटन सहित कई आयोजन Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Kota
  • Many Events Including Bhagwat Katha, Bhajan Sandhya, Temple Inauguration, Bhagwat Katha, Went Out For City Tour In Chariot

काेटाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बारां राेड स्थित स्वामीनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भगवान का नगर भ्रमण।

बारां राेड स्थित श्रीस्वामीनारायण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन भागवत कथा, हवन, नगर यात्रा भजन संध्या, मंदिर उद्घाटन सहित अन्य आयाेजन हुए। रात्रि काे श्याम परिवार, गिरिराज मित्र मंडली एवं पारस लाडला वृदांवन की टीम ने कृष्ण भक्ति के भजनाें से भक्ताें काे आनंदित किया।

डाॅ. गोविंद महेश्वरी ने भजनाें की प्रस्तुतियां दी। मंदिर उद्घाटन लेजर लाईटिंग शो से किया। हालांकि बारिश के बीच शाम काे आयाेजन हुए। स्वामी नारायण मुनि ने बताया भगवान की मूर्तिओं के समक्ष विधिवत मंत्रोचारण किया।

स्वामी धर्मकिशोर दासजी ने भागवत कथा में जीवन जीने की कला सिखाई। प्रभु की कृपा और महिमा का वर्णन किया। बताया कि महंत शास्त्री स्वामी हरिकृष्णदासजी की अगुवाई में नगरयात्रा निकाली। इस दाैरान नारायण के जयकारे गूंजे।

भगवान राधे गोविंद नर नारायण और उनके पीछे राम दरबार रथ में होकर नगर भ्रमण को निकले। हरिकृष्णदास ने बताया कि 3 किमी रथ यात्रा मंदिर से होकर महालक्ष्मी एनक्लेव, नयानोहरा होती हुई मंदिर पहुंची। यहां संतों के साथ महंत लालजी महाराज ने मंदिर का उद्घाटन किया।

पूर्णाहुति 19 मार्च सुबह राधाकृष्ण और नर नारायण सहित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हाेगी। भगवान शिव, रामपरिवार, नर नारायण, हनुमान, गणपति की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कौशलेन्द्र महाराज द्वारा की जाएगी। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हाेंगे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 23:14:27

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed