ऊना के 5 गांवों में दूषित जल की समस्या: किसान सभा ने DC को सौंपा ज्ञापन, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी Newshindi247

ऊना के 5 गांवों में दूषित जल की समस्या: किसान सभा ने DC को सौंपा ज्ञापन, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी Letest Hindi News
ऊना5 घंटे पहले
हिमाचल किसान सभा का शिष्टमंडल DC को ज्ञापन देते हुए।
पंजाब से सटे ऊना जिले के सनोली, मजारा, पूना, बीनेवाल व मलूकपुर में दूषित पेयजल की समस्या को लेकर हिमाचल किसान सभा ने आवाज उठाई है। इस सिलसिले में हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष रंजीत सिंह और महासचिव नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ऊना में DC राघव शर्मा से मिला। इस दौरान पदाधिकारियों ने पीने के पानी और सिंचाई संबंधी समस्या को लेकर ज्ञापन दिया।
पदाधिाकरियों ने किसानों की समस्याओं को जल्द हल करने की मांग उठाई।
बॉर्डर एरिया से सटे गांव की पेयजल रिपोर्ट से छेड़छाड़
किसान सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि उद्योग प्रबंधन ने प्रेशर डालकर बॉर्डर एरिया से सटे गांवों की पेयजल रिपोर्ट से छेड़छाड़ की है। जिससे कोई आरोप उद्योग प्रबंधन पर न लगे। पदाधिकारियों ने कहा कि पेयजल आपूर्ति की स्कीम के सैंपल फेल होना दर्शाता है कि किस तरह भूमिगत जल दूषित हो चुका है।
हिमाचल किसान सभा का शिष्टमंडल DC को अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए।
वहीं, किसान सभा के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करे। उन्होंने चेताया कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो उन्हें चक्का जाम करने के साथ आंदोलन करना पड़ेगा। कहा कि इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार व जिला प्रशासन की होगी। इसलिए किसानों की समस्याओं का जल्द हल किया जाए।
पानी से फसलें पड़ रहीं काली
सभा के महासचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि पंजाब के एक उद्योग की वजह से बॉर्डर से सटे ऊना जिले के पांच गांवों का भूजल काफी दूषित हो चुका है। जिसका फसलों पर विपरीत असर दिख रहा है। कहा कि जब सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाता तो उक्त पानी से फसलें काली पड़ जाती हैं। नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बारे में सरकार से कई बार बातचीत हुई। लेकिन कुछ नहीं हुआ।
उधर, DC राघव शर्मा ने कहा कि शिष्टमंडल ने किसानों की समस्याओं से अवगत कराया है। इस बारे में राज्य सरकार के समक्ष मामला रखा जाएगा। जिससे उक्त मसले को पंजाब सरकार के समक्ष उठाया जा सके।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 10:29:18