सुजानपुर में टाउन हॉल निर्माण की प्रक्रिया शुरू: NIT हमीरपुर के विशेषज्ञों की टीम ने चिल्ड्रन पार्क की भूमि का किया परीक्षण Newshindi247

सुजानपुर में टाउन हॉल निर्माण की प्रक्रिया शुरू: NIT हमीरपुर के विशेषज्ञों की टीम ने चिल्ड्रन पार्क की भूमि का किया परीक्षण Letest Hindi News
सुजानपुर25 मिनट पहले
NIT से आई टीम भूमि परीक्षण करती हुई।
हिमाचल के हमीरपुर स्थित सुजानपुर में बनने वाले प्रस्तावित टाउन हॉल का निर्माण कार्य शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। NIT हमीरपुर से आई विशेषज्ञों की एक टीम ने चिल्ड्रन पार्क की भूमि का परीक्षण किया। जिसमें अनुमान लगाया गया है कि भूमि बनने वाली बिल्डिंग का कितना वजन उठा पाएगी। इसके बाद इसकी रिपोर्ट के आधार पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
सुजानपुर में चिल्ड्रन पार्क की कवायद पिछले कांग्रेस कार्यकाल में ही शुरू हुई थी। जिसका शिलान्यास राजेंद्र राणा की मांग पर तत्कालीन CM वीरभद्र सिंह द्वारा चिल्ड्रन पार्क में किया गया था। इसके निर्माण पर चार करोड़ के करीब लागत आनी थी। जिसके लिए पहली किश्त के तौर पर 75 लाख की राशि भी स्वीकृत कर दी गई जो अभी भी PWD के पास जमा है।
टाउन हॉल की शिलान्यास पट्टिका।
इसी दौरान चुनावों की घोषणा हो गई तथा इसका निर्माण कार्य अधर में लटक गया।
औपचारिकताओं में बीता समय
चुनावों के बाद सत्ता परिवर्तन होने के बाद प्रदेश में भाजपा सत्तासीन हो गई। तब भाजपा के कार्यकाल में टाउन हॉल को डोली में बनाने की कवायद शुरू की गई। लेकिन भाजपा कार्यकाल के 5 वर्षों में न तो डोली में निर्माण कार्य शुरू किया गया न ही चिल्ड्रन पार्क में। मात्र औपचारिकताओं में ही समय बीत गया। अब फिर से प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्तासीन हो गई है तो टाउन हॉल को बनाने की आस फिर जगी है।
टाउन हॉल MLA राजेंद्र राणा का ड्रीम प्रोजेक्ट
अब जहां राजस्व विभाग चिल्ड्रन पार्क की भूमि को शहरी विकास के नाम करने की प्रक्रिया चलाए हुए है। वहीं, टाउन हॉल के निर्माण कार्य शुरू करने से पहले भूमि कितना लोड उठा पाएगी इसके लिए NIT हमीरपुर से आई एक टीम ने चिल्ड्रन पार्क में आकर भूमि टेस्टिंग की। टाउन हॉल MLA राजेंद्र राणा का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने जीत के बाद संबंधित अधिकारियों को इस बावत प्रक्रिया शुरू करने को कहा था।
PWD के JE परमिंदर ठाकुर ने बताया कि NIT की टीम ने संबंधित भूमि की लोड टेस्टिंग की है। उन्होंने बताया कि 75 लाख की किश्त निर्माण कार्य के लिए पहुंची है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 06:35:16