जींद में स्पा सेंटर में वेश्यावृति का भंडाफोड़: 2 महिलाओं समेत 5 व्यक्ति गिरफ्तार; पुलिस ने भेजा था बोगस ग्राहक Newshindi247

जींद में स्पा सेंटर में वेश्यावृति का भंडाफोड़: 2 महिलाओं समेत 5 व्यक्ति गिरफ्तार; पुलिस ने भेजा था बोगस ग्राहक Letest Hindi News
जींद21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के जींद में बुधवार की रात को सफीदों रोड पर स्थित एक सपा सेंटर में पुलिस ने रेड की। खुलासा हुआ है कि यहां सपा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। स्पा सेंटर से 2 महिलाओं समेत 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ वेश्यावृत्ति एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
सफीदों रोड पर रेड
सिटी पुलिस को सूचना मिली थी कि सफीदों रोड पर गोल्डन स्पा सेंटर चल रहा है, लेकिन सपा सेंटर की आड़ में यहां वेश्यावृत्ति करवाई जा रही है। इस पर शहर थाना पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को स्पा पर बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। सादी वर्दी में पहुंचे पुलिसकर्मी ने यहां बैठे व्यक्ति से बातचीत और बात फाइनल होते ही पुलिसकर्मी ने टीम को इशारा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने यहां रेड कर दी।
पुलिस ने इनको किया काबू
पुलिस का दावा है कि स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। शहर थाना पुलिस ने सौरभ निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, संदीप निवासी कौशिक नगर, उमेद निवासी दुर्गा कॉलोनी रोहतक रोड, दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली एक महिला, करनाल के रामगढ़ की एक महिला को स्पा सेंटर से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यहां पर भी हो चुकी रेड
शहर थाना पुलिस ने पिछले सप्ताह भी हांसी ब्रांच नहर के पास जाट कॉलेज के सामने एक कॉलोनी में टिफिन सर्विस की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया था। इसमें संलिप्त 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 05:51:11