बांका में छेड़खानी का विरोध किया…घर में लगाई आग: दबंगों ने महिला के परिजनों से की मारपीट, अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख Newshindi247

बांका में छेड़खानी का विरोध किया…घर में लगाई आग: दबंगों ने महिला के परिजनों से की मारपीट, अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Banka
- Protested Against Eve teasing In Banka… Set The House On Fire, The Bullies Beat Up The Family Members Of The Woman, Property Worth Lakhs Burnt To Ashes In The Fire
बांका5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बांका में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों द्वारा घर में आग लगाने के बाद मची अफरा-तफरी। दबंगों ने महिला के परिजनों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाद से स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
घटना बुधवार संध्या 5:00 बजे की है।अमरपुर थानाक्षेत्र के अठमाहा गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगो के द्वारा घर में आग लगा देने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पिड़ित फैमा हरिजन ने बताया कि पड़ोस के भोटु हरिजन आये दिन उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी करता था जिस बात को लेकर गांव के प्रबुद्ध लोगो ने पंचायती कर उन्हें चेतावनी भी दिया था।

लेकिन भोटु हरिजन अपनी आदतो से बाज नहीं आ रहा था। बुधवार की संध्या पुन: भोटु हरिजन ने उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी करने लगा। जिससे आक्रोशित होकर कुछ लोगो ने भोटु हरिजन के साथ मारपीट किया।पिड़ित फैना हरिजन ने बताया कि मारपीट से आक्रोशित होकर भोटु हरिजन, भगौड़ी हरिजन, नितेश हरिजन अपने अन्य परिजनो के साथ मिलकर उनके घर में आग लगा दिया। जब तक घर के अन्य लोग कुछ समझ पाते आग रौद्र रूप धारण करते हुए बगल के फुलटन दास, कैलाश दास, शालीग्राम दास तथा चुटारी हरिजन के घर को भी अपने आगोश में ले लिया।

ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर में रखे कीमती बर्तन, अनाज, कपड़े, पलंग आदी जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना में तीन बकरी भी झुलस गई। घटना के बाद पिड़ित परिवार का रो -रोकर बुरा हाल देखा गया। मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जख्मी पिता -पुत्र का प्राथमिक उपचार अमरपुर के रेफरल अस्पताल में किया गया। मामले को लेकर जख्मी ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया है।पुलिस ने बताया कि दोनो पक्षो के द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 16:06:07