जनता को मिलेगी सौगात: पारडीह से बालीगुमा डबल डेकर एलिवेटेडरोड का शिलान्यास 23 को करेंगे गडकरी Newshindi247

जनता को मिलेगी सौगात: पारडीह से बालीगुमा डबल डेकर एलिवेटेडरोड का शिलान्यास 23 को करेंगे गडकरी Letest Hindi News
जमशेदपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
1425 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 10.04 किलोमीटर लंबा काॅरिडाेर
एनएच 33 के पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक लगभग 10.04 किमी प्रस्तावित डबल डेकर एलिवेटेड काॅरिडाेर के निर्माण की नींव 23 मार्च काे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रखेंगे। एलिवेटेड काॅरिडाेर का निर्माण दाे खंड में हाेगा, जाे एनएच 33 फाेरलेन राेड के सेक्शन संख्या 241 से 940 और एनएच 33 राेड के सेक्शन संख्या 251 से 982 तक राेड काे जाेड़ेगा, जिसकी लंबाई 10.04 किमी होगी। यह कॉरिडोर छह लेन वाला फ्लाईओवर होग। फ्लाईओवर में दो रैंप रहेंगे, जिससे पारडीह डिमना के पास से एनएच पर पहुंचने व उतरने के लिए वाहनों को लंबी दूरी नहीं तय करना पड़े।
एनएचएआई एलिवेटेड काॅरिडाेर निर्माण पर लगभग 2000 कराेड़ राशि खर्च करेगा। इसके लिए एनएचएआई ने 20 फरवरी 2023 काे 1425 कराेड़ राशि का टेंडर निकाला है। टेंडर 6 अप्रैल काे खुलेगा। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पारडीह, डिमना चाैक, बालीगुमा पर भारी वाहनाें के परिचालन के लिए प्रस्तावित डबल डेकर एलिवेटेड काॅरिडाेर के शिलान्यास करने का फैसला लिया है। इसकी तैयारी एनएचएआई की ओर से की जा रही है।
पारडीह से बालीगुमा एलिवेटेड काॅरिडाेर के निर्माण हाेने पर रांची से कोलकाता आने-जानेवाले वाहनों को शहर होकर गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे कम समय पर दूरी तय की जा सकेगी। वहीं जमशेदपुर पारडीह से एनएच 33 हाेते बहरागाेड़ा व काेलकता जाना आसान हाे जाएगा। भारी वाहनाें का परिचालन एलिवेटेड काॅरिडाेर से हाेगा। एनएचएआई की ओर से रांची व जमशेदपुर वासियाें समेत पूरे जिले के लाेगाें के लिए एक उपहार हाेगा। एनएच 33 के पारडीह कालीमंदिर से बालीगुमा तक एलिवेटेड काॅरिडाेर निर्माण का मामला करीब 13 साल से चल रहा था।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 00:27:45