मैरेज हॉल में देह व्यपार की सूचना पर छापेमारी: बक्सर में आपत्तिजनक स्थिती में मिला कपल, संचालक समेत दोनों गिरफ्तार Newshindi247

मैरेज हॉल में देह व्यपार की सूचना पर छापेमारी: बक्सर में आपत्तिजनक स्थिती में मिला कपल, संचालक समेत दोनों गिरफ्तार Letest Hindi News
बक्सर22 मिनट पहले
बक्सर जिले के सिमरी में देह व्यपार की सूचना पर छापेमारी की गई।
बक्सर जिले के सिमरी में देह व्यपार की सूचना पर छापेमारी की गई। जहां आपत्तिजनक स्थिति में एक कपल को पकड़ा गया। यह छापेमारी सिमरी थाना से महज एक किलोमीटर दूरी पर स्थित राजेन्द्र मैरेज हॉल में हुआ। अचानक डुमरांव ASP के दल बल के साथ पहुंचने के करण हड़कम्प मच गया।पुलिस द्वारा यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर की।पुलिस ने छापेमारी के दौरान मैरेज हॉल संचालक के साथ आपत्ति जनक स्थिति में पाए गए कपल को भी हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार किसी ग्रामीण द्वारा डुमराँव ASP को इस मैरेज हॉल में सैक्स रैकेट जैसा कार्य होने के साथ अन्य गोरखधंधे की सूचना दी गई।ASP ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डीआईयू टीम के साथ उक्त मैरेज हॉल में छापेमारी की।इस दौरान सिमरी दुधीपट्टी के नवीन कुमार राय तथा एक महिला को आपत्ति जनक स्थिति में पाने के बाद गुप्त सूचना सही पाया गया।दोनो को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने मैरेज हॉल के संचालक राजेन्द्र पांडेय जो सिमरी गांव से थोड़ी दूर बड़का गांव पथ के किनारे स्थानीय गांव के बकुलहापट्टी के के निवासी है।जो थाना से महज कुछ दूरी पर राजेन्द्र मैरेज हॉल का संचालन करते है।लेकिन लोगो को आश्चर्य है कि इस धंधे का स्थानीय पुलिस को कानोकान खबर नहीं लगी थी।
ASP राज ने छापेमारी के दौरान लोगों की शिकायतों की पुष्टि भी हो गई। एएसपी राज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस सिमरी थाना क्षेत्र के बकुलहापट्टी स्थित राजेन्द्र मैरेज हॉल में अनैतिक देह व्यापार के विरुद्ध छापामारी की गई। मैरेज हॉल से आपत्तिजनक स्थिति में एक पुरूष नवीन कुमार राय दूधिपट्टी निवासी एवं एक महिला तथा मैरेज हॉल के संचालक राजेन्द्र पाण्डेय बकुलहापट्टी निवासी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिमरी थाना में FIR दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 06:57:10