रजरप्पा के अभिनव ने बॉलीवुड फिल्म गुलमोहर में मचायी धूम, डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज Newshindi247

रजरप्पा के अभिनव ने बॉलीवुड फिल्म गुलमोहर में मचायी धूम, डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज Letest Hindi News

सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, रजरप्पा : लहरों से डर कर नौका कभी पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. जी हां, इसी कहावत को चरितार्थ किया है रजरप्पा के रहने वाले अभिनव भट्टाचार्जी ने. यह कभी छोटे-छोटे मंचों से लोगों का मनोरंजन करते थे. आज वह बॉलीवुड फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं. बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाले अभिनव भट्टाचार्जी (30 वर्ष) कई फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, तीन मार्च 2023 को बॉलीवुड फिल्म गुलमोहर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के साथ अभिनव भट्टाचार्जी अभिनय करते नजर आये हैं. उक्त फिल्म में शुरू से अंत तक श्री भट्टाचार्जी केयरटेकर की भूमिका में हैं.

फिल्म के डायरेक्टर राहुल वी चित्तेल्ला है. यह दो घंटे की फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है. फिल्म में वर्तमान पारिवारिक दृश्य को दिखाया गया है. आज कैसे लोग एक घर में ही रह कर अलग-अलग कमरे में एक-दूसरे से बंटे हुए हैं. गुलमोहर फिल्म को अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने देखा और पसंद किया है. यह फिल्म अमेरिका में ओटीटी प्लेटफॉर्म हुलु में भी रिलीज हुई है. वहां भी यह फिल्म खूब धूम मचा रही है.

बचपन से था शौक, फिल्म छिछोरे से हुई थी कैरियर की शुरुआत : अभिनव भट्टाचार्जी डीएवी पब्लिक स्कूल, रजरप्पा से दसवीं एवं डीएवी पब्लिक स्कूल, गांधीनगर रांची से बारहवीं की शिक्षा पूरी की है. इसके बाद नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. छात्रावास में रहने के दौरान ही उनमें लोगों के मनोरंजन की आदत विकसित हुई. यहां लोगों से सराहना मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ गया. उन्हें लगा कि वह दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली के एक प्रमुख थिएटर ग्रुप क्षितिज से बुनियादी अभिनय प्रशिक्षण प्राप्त किया. कई बेहतरीन नाटक के बाद अपने सपने को पूरा करने के लिए वह मुंबई चले गये.

संघर्ष के बाद उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के साथ एक विज्ञापन में काम किया. उन्हें 2018 में छिछोरे फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनय करने का मौका मिला. यहां से ही अभिनय के क्षेत्र में कैरियर की शुरुआत हुई. इसके बाद उन्हें सुमन घोष की फिल्म आधार में मौका मिला. यह फिल्म सेंसर बोर्ड से पास नहीं हुई. यूआइडीएआइ ने कुछ दृश्यों के मुद्दे पर आपत्ति जतायी थी. इस फिल्म की शूटिंग झारखंड में भी हुई है.

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-19 06:24:44

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed