Ram Navami 2023: साहिबगंज में चैती दुर्गापूजा और मेले की तैयारी जोरों पर, नवरात्र 22 मार्च से शुरू Newshindi247

Ram Navami 2023: साहिबगंज में चैती दुर्गापूजा और मेले की तैयारी जोरों पर, नवरात्र 22 मार्च से शुरू Letest Hindi News
Ram Navami 2023: साहिबगंज जिले में चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी पूजा की तैयारी जोरों पर है. शहर के चार सकरूगढ़ चैती दुर्गा पूजा समिति, रसूलपुर दहला चैती दुर्गा पूजा समिति, छोटा पंचगढ़ जिरवाबाड़ी तुरी टोला चैती दुर्गा पूजा समिति, चौक बाजार चैती दुर्गा पूजा समिति के सदस्य पूजा व मेला लगाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.
पूजा समितियों की ओर से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं मूर्तिकार प्रतिमा निर्माण में जुटे हुए हैं. पूजा समिति के सदस्य घर-घर जाकर सहयोग राशि चंदा स्वरूप लेने में जुटे हैं, ताकि सबके सहयोग से भव्य पूजा और मेला का आयोजन किया जा सके. 21 मार्च को महालया व 22 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है.
छोटा पंचगढ़ मां चैती दुर्गा पूजा का है पांच लाख बजट
शहर के छोटा पंचगढ़, जिरवाबाड़ी तुरी टोला स्थित वैष्णवी चैती दुर्गा पूजा समिति व माघी काली पूजा समिति की ओर से भव्य पूजा व मेले की तैयारी की जा रही है. यहां का मंदिर शक्ति पीठ के नाम से जाना जाता है, मंदिर में शनिवार ओर मंगलवार को कड़ा पूजन भक्तो द्वारा किया जाता है. मंदिर में वर्ष 2003 से चैती दुर्गा मां की पूजा हो रही है.
भक्त जितेंद्र तुरी भगत प्रतिमा का निर्माण खुद से करते हैं. बताया कि नवरात्रि शुरू होने से पहले ही मंदिर में प्रतिमा का निर्माण पूर्ण कर लिया जाता है. पट सप्तमी को भक्तो के लिए खुलता है. समिति के अध्यक्ष राजा तुरी ने बताया कि इस वर्ष भी भव्य पूजा और मेले का आयोजन हो रहा है, जिसकी तैयारी में समिति सदस्य जुटे हुए है.
सचिव सोनू कुमार ने बताया कि पुरोहित जितेंद्र पांडे व मिथुन पांडे द्वारा माता का पूजन किया जायेगा. एक अप्रैल को प्रतिमा का विसर्जन होगा. कोषाध्यक्ष रिंकू कुमार व करण कुमार ने बताया कि इस वर्ष पूजा का बजट पांच लाख रखा गया है.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 22:37:55