रांची के सांसद संजय सेठ ने किया पर्यटक मित्रों किया सम्मानित, पर्यटन क्षेत्र के बारे में ली ये जानकारी Newshindi247

रांची के सांसद संजय सेठ ने किया पर्यटक मित्रों किया सम्मानित, पर्यटन क्षेत्र के बारे में ली ये जानकारी Letest Hindi News

हुंडरू में 12 मार्च को पर्यटक मित्रों ने हजारीबाग के एक परिवार की जान बचाई थी.शनिवार को उन सभी पर्यटक मित्रों को सांसद संजय सेठ ने अपने कार्यालय बुलाकर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान सांसद ने सभी पर्यटक मित्रों को प्रशस्ति पत्र और राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री महेश पोद्दार के द्वारा भेजे गए ₹25000 का चेक पुरस्कार स्वरूप उन्हें प्रदान किया. पर्यटक मित्रों से संवाद के क्रम में सांसद ने उनसे जानना चाहा कि किन परिस्थितियों में यह दुर्घटनाएं हो रही हैं.

हम इन्हें कैसे रोक सकते हैं. पर्यटक मित्रों ने सांसद को ऐसे पर्यटन क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं और उसके कारणों से अवगत कराया. इसके साथ ही पर्यटक मित्रों ने रांची के पर्यटन स्थलों में सुविधाएं बढ़ाने और वहां की समस्याओं के बारे में सांसद को जानकारी दी. सांसद ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए और पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए उनसे जो भी संभव हो सकेगा, वह हर कदम उठाएंगे.

रांची के पर्यटक मित्र भी आगे बढ़े, इसके लिए सांसद ने हर सार्थक पहल करने की बात कही है. सांसद ने इस दौरान कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना, उन्होंने जो कार्य किया वह अद्वितीय है। ऐसे साहसी पर्यटक मित्रों को सम्मानित करते हुए मुझे भी गौरव का अनुभव हो रहा है. इनकी बेहतरी के लिए जो भी संभव हो सकेगा मैं हर कार्य करूंगा.

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 20:03:51

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed