रीवा में खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई: अवैध परिवहन में लिप्त 20 वाहन जब्त, हाइवा से लेकर पोकलेन मशीन को थाने में खड़ा कराया Newshindi247

रीवा में खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई: अवैध परिवहन में लिप्त 20 वाहन जब्त, हाइवा से लेकर पोकलेन मशीन को थाने में खड़ा कराया Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Rapid Action By Mineral Department In Rewa, 20 Vehicles Involved In Illegal Transport Seized

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा जिले में खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। यहां खनिज के अवैध परिवहन में लिप्त 20 वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं हाइवा, डंपर, ट्रैक्टर से लेकर पोकलेन मशीन को थाने में खड़ा कराया है। सूत्रों की मानें तो कलेक्टर मनोज पुष्प ने खनिज विभाग को छापा मारने के निर्देश दिए थे। ऐसे में खनिज अधिकारी ने टीम बनाकर दबिश के लिए भेजा।

दावा है कि मंगलवार की रात 10 बजे लेकर बुधवार की सुबह 10 बजे तक 6 मार्गों पर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। छापा मार कार्रवाई में अवैध खनिज का परिवहन कर रहे 20 वाहनों को पकड़ा है। कहते है कि खनिज विभाग की ताड़बतोड़ कार्यवाही से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। अवैध खनन और परिवहन करने वालों के बीच दहशत फैल गई है।

चर्चा है कि खनिज विभाग की टीम में शामिल निरीक्षक वीर सिंह ने परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की। उन्होंने रीवा शहर में गिट्टी का अवैध परिवहन करते 4 हाइवा गिट्टी, ग्राम कौवाढन से अवैध मिट्टी परिवहन करते 2 हाइवा, बनकुंइया में अवैध पत्थर का परिवहन करते 3 डंपर जब्त किए है। पकड़े गए वाहनों को खनिज विभाग ने सिविल लाइन थाने को सुपुर्दगी में दिया है।

खनिज निरीक्षक ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की शिकायतों पर कार्यवाही कर खनिपटा के समीप 1 पोकलेन मशीन जब्त की है। उन्होंने सुबह 5 बजे गोविन्दगढ़ में ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही कर 6 हाइवा जब्त किए। इसी तरह सुबह 9 बजे अल्ट्राटेक कंपनी एरिया में अवैध परिवहन करते 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर कंपनी में सुरक्षित खड़ा कराया है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 16:37:21

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed