रवीना टंडन ने नॉर्वे डांस ग्रुप के साथ ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर किया धमाकेदार डांस, नजरें हटाना मुश्किल, VIDEO Newshindi247

रवीना टंडन ने नॉर्वे डांस ग्रुप के साथ ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर किया धमाकेदार डांस, नजरें हटाना मुश्किल, VIDEO Letest Hindi News
Raveena Tandon dance video: आपने नॉर्वे डांस क्रू क्विक स्टाइल के बारे में जरूर सुना होगा. वे बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाते हैं जो सोशल मीडिया पर पॉपुलर है. साल 2022 में काला चश्मा पर अपनी परफॉरमेंस से इस विदेशी ग्रुप ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया. डांस क्रू अब एक सनसनी है और बखूबी जानता है कि अपने दर्शकों का मनोरंजन कैसे करना है. ये डांस ग्रुप इस समय मुंबई दौरे पर है. हाल ही में उन्होंने रवीना टंडन के साथ उनके सुपरहिट गाने टिप टिप बरसा पानी पर जमकर डांस किया.
टिप टिप बरसा पानी गाने पर डांस
नॉर्वे डांस ग्रुप ने एक क्विक इंस्टाग्राम रील पर रवीना टंडन के गाने पर अपने डांस मूव्स पोस्ट किए. इसमें वो रवीना टंडन संग थिरकते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप, रिप्ड जींस और बूट पहने डांस ग्रुप के साथ दिखीं. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मुंबई लोकल में लेके पहला पहला प्यार पर भी रील्स बनाये थे.
मोहरा फिल्म का है ये सुपरहिट सॉन्ग
बता दें कि यह गाना साल 1994 की फिल्म मोहरा का है जिसमें अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने अपनी डांस परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीत लिया था. विजू शाह के संगीत के साथ अलका याग्निक और उदित नारायण ने इस गाने को अपनी आवाज दी थी. यह गीत 90 के दशक में बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय ट्रैक में से एक बन गया. इस गाने को 2021 में फिल्म सूर्यवंशी के लिए रीक्रिएट किया गया था. इस बार इसे कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था.
रवीना टंडन ने गाने को लेकर कही थी बात
एशियन एज के साथ अपने एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने इस गाने के बारे में कहा था, “मैं कभी भी उत्तेजक गाने करने में सहज नहीं थी. लेकिन इस बार, मुझे विश्वास था कि यह ठीक रहेगा और वो था. गाना शानदार था और कोरियोग्राफी, हालांकि कामुक थी, लेकिन अश्लील नहीं थी. मैंने अपने पूरे करियर में दूर-दूर तक भी कुछ भी गलत नहीं किया.”
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-19 09:08:10