www. joinindianarmy. nic. in पर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन: सेना में भर्ती होने के लिए फिजिकल और लिखित परीक्षा की मुफ्त तैयारी का मौका Newshindi247

www. joinindianarmy. nic. in पर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन: सेना में भर्ती होने के लिए फिजिकल और लिखित परीक्षा की मुफ्त तैयारी का मौका Letest Hindi News

फाजिल्का8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सी-पॉइट कैंप हुकूमत सिंह ( फिरोजपुर) में सेना की भर्ती रैलियों का लिखित पेपर जो कि 17 अप्रैल 2023 को हो रहा है। उस लिखित पेपर और फिजिकल का प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त करवाया जा रहा है। लिखित पेपर की तैयारी कंप्यूटर पर करवाई जा रही है। लिखित पेपर की आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 मार्च 2023 तक www. joinindianarmy. nic. in पर करवाई जा सकती है।

फाजिल्का, फिरोजपुर, मुक्तसर, फरीदकोट और मोगा जिले के युवक जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वह युवक जल्द से जल्द प्रात:काल 11 बजे तक सी-पॉइट कैंप, हुकूमत सिंह वाला फिरोजपुर में दस्तावेज लेकर रिपोर्ट कर सकते हैं। यह जानकारी कैंप इंचार्ज दविंदर पाल सिंह ने दी। कैंप में आते समय आॅनलाइन अप्लाई की एक कॉपी, दसवीं का असली सर्टिफिकेट, दसवीं के सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, पंजाब रेजीडेंस की फोटो कॉपी, जाती सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक खाते की फोटो कॉपी और खाता चालू हालत में हो और एक पासपोर्ट साइज की फोटो, एक कॉपी एक पेन, खाना खाने के लिए बर्तन, रहने के लिए बिस्तर आदि साथ ले कर आना यकीनी बनाया जाए।

इसके अलावा युवकों को सरकार की तरफ से वजीफा अनुदान मिलने उपरांत प्रति युवक 400 रुपए प्रति महीना के हिसाब के साथ वजीफा भी दिया जाएगा। वहीं, कैंप में रहते समय खाना और रिहायश बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी और फिजिकल और लिखित पेपर की तैयारी की कोई भी फीस नहीं ली जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 83601-63527 और 94638-31615 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-14 23:59:30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed