500 रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार: बजरी तस्करी के मामले में था फरार, डीएसटी टीम ने की कार्रवाई Newshindi247

500 रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार: बजरी तस्करी के मामले में था फरार, डीएसटी टीम ने की कार्रवाई Letest Hindi News
धौलपुर4 घंटे पहले
डीएसटी की टीम ने बुधवार को दिहौली थाना क्षेत्र के अंबिका तिराहे से 500 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
डीएसटी की टीम ने बुधवार को दिहौली थाना क्षेत्र के अंबिका तिराहे से 500 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी चंबल अभयारण्य से बजरी तस्करी करने के मामले में फरार चल रहा था। डीएसटी ने आरोपी को दिहौली पुलिस के हवाले कर दिया।
दिहौली थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए डीएसटी प्रभारी घनश्याम चाहर ने बताया कि कॉन्स्टेबल वासुदेव और धर्मेंद्र को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक इनामी बदमाश अंबिका तिराहे पर खड़ा हुआ है। कॉन्स्टेबल से मिली सूचना के बाद डीएसटी की टीम दिहौली थाना पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा। जिसे डीएसटी के जवानों ने घेराबंदी कर मौके पर ही दबोच लिया। कार्रवाई को लेकर डीएसटी प्रभारी ने बताया कि मौके से गिरफ्तार किए गए इनामी राजकुमार (48) पुत्र केदार निवासी बख्श पुरा दिहौली बजरी तस्करी के मामले में फरार चल रहा था।
आरोपी पर एसपी धौलपुर मनोज गुप्ता ने 500 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि इनामी बदमाश को मौके से गिरफ्तार करने के बाद थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद दिहौली थाना पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बीधाराम अंबेश ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इनामी से फरारी के दौरान की गई घटनाओं को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 14:38:58