रोहित शर्मा ने 10 विकेट से करारी हार के लिए बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा ठीकरा, बतायी बड़ी वजह Newshindi247

रोहित शर्मा ने 10 विकेट से करारी हार के लिए बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा ठीकरा, बतायी बड़ी वजह Letest Hindi News

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने नैसर्गिक खेलने के बजाय लगातार घुटने टेकने पर निराशा व्यक्त की. इसके कारण टीम को यहां दूसरे वनडे में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में जीत से तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की और अब निर्णायक तीसरा वनडे 22 मार्च को चेन्नई में होगा.

स्टार्क ने चटकाये पांच विकेट

मिचेल स्टार्क (53 रन देकर पांच विकेट) ने 109 वनडे पारियों में नौंवी बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया. इससे भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गयी और ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में बिना विकेट गंवाये यह लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि यह निश्चित रूप से कम स्कोर वाली पिच नहीं थी और भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा खेल नहीं दिखाया.

मिचेल स्टार्क एक बेहतरीन गेंदबाज

उन्होंने कहा कि स्टार्क बेहतरीन गेंदबाज हैं. वह नयी गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिये इतने वर्षों से यह भूमिका निभा रहा है. वह अपनी काबिलियत के मुताबिक बेहतरीन गेंदबाजी करता है और हम उसके सामने लगातार विफल हो रहे हैं. हमें यह बात समझनी होगी और इसके अनुसार खेलना होगा. रोहित ने अपनी बल्लेबाजों की विफलता पर कहा कि 117 रन का स्कोर बिलकुल भी चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं था.

उन्होंने भी 15 गेंद में 13 रन का योगदान किया. उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक. इसमें कोई शक नहीं है. हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हम जानते थे कि यह स्कोर काफी नहीं है. यह बिलकुल भी 117 रन के स्कोर वाली पिच नहीं थी. किसी भी तरह से नहीं. हम अच्छा नहीं खेले. रोहित पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे में नहीं खेले थे जिसमें भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और घरेलू टीम को दबाव में ला दिया.

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-19 15:41:13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed