कोटा में सुसाइड करनेवाली सम्बुल का शव बेतिया पहुंचा: टेस्ट में नंबर कम आए…होस्टल में खाना खराब मिला; टेंशन में पंखे से लटककर दी जान Newshindi247

कोटा में सुसाइड करनेवाली सम्बुल का शव बेतिया पहुंचा: टेस्ट में नंबर कम आए…होस्टल में खाना खराब मिला; टेंशन में पंखे से लटककर दी जान Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bettiah
  • The Numbers Came Down In The Test… Food Was Found Bad In The Hostel; Suicide By Hanging From The Fan In Tension

बेतिया10 मिनट पहले

मृतका के पिता और परिजन।

बेतिया के वार्ड नंबर-19 महजीद मोहल्ला निवासी इम्तियाज अहमद की 18 वर्षीय पुत्री सम्बुल परवीन ने कोटा के हॉस्टल में सुसाइड कर लिया। घटना दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के एलएन कोचिंग के हॉस्टल में 14 मार्च को हुई थी। आज परिजन एंबुलेंस से शव लेकर बेतिया पहुंचे हैं।

सम्बुल का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के लोगों ने बताया कि सम्बुल परवीन पढ़ने में बहुत तेज थी। शुरू से ही पढ़ाई के प्रति काफी जागरूक थी।

टेस्ट में कम नंबर आने…हॉस्टल के खराब खाने से थी परेशान

पिता इम्तियाज अहमद ने बताया कि उनकी पुत्री कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। उसने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हॉस्टल में फांसी लगा ली थी। दो दिन पहले ही वो अपनी पत्नी के साथ बेटी से मिलने बेतिया से कोटा गए थे।

सम्बुल का घर।

इम्तियाज ने बताया कि सम्बुल का 26 मई 2022 को कोटा के बसंत विहार इलाके में एलएन कोचिंग में एडमिशन कराया था। पहले तो टेस्ट में नंबर कम आने से तनाव में चल रही थी। इसके बाद हॉस्टल में खाना भी सही नहीं मिलने की शिकायत करती रहती थी।

9 मार्च को हमलोग कोटा गए थे। कल मंगलवार को दूसरा हॉस्टल देखने गए थे। इसी दौरान उसने हॉस्टल में फांसी लगा ली। हमलोग जब वापस हॉस्टल पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। उसे नीचे उतारकर तुरंत निजी हॉस्पिटल लेकर गए। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

कोटा में अस्पताल में इम्तियाज अहमद।

कोटा में अस्पताल में इम्तियाज अहमद।

नंबर कम आने पर समझाया था, मैडम के कहने पर भरोसा भी हो गया, लेकिन…

इम्तियाज अहमद ने बताया कि मृतक छात्रा 2 भाई, 2 बहनों में सबसे छोटी थी। तनाव में चल रही बेटी को समझाया था। मैडम के पास लेकर गया था। उसके बाद उसे भरोसा हो गया था। उसने बताया था कि हॉस्टल वाले पेरेंट्स के साथ रहने पर अच्छा खाना खिलाते हैं। लेकिन पेरेंट्स के जाने के बाद अच्छा खाना नहीं देते हैं।

बेटी के कहने पर हॉस्टल चेंज करने की सोची थी। मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे हॉस्टल देखने चला गया। करीब साढ़े 11 बजे वापस लौटा। उसका कमरा दोनों तरफ से बंद था। कूलर वाली जगह थोड़ी खुली हुई थी। कूलर हटाकर देखा तो बेटी फांसी पर लटकी हुई थी।

नहीं मिला है कोई सुसाइड नोट

मामले में दादाबाड़ी थाना के सीआई राजेश पाठक ने बताया है कि छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली है। फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए हैं। सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही कारण सामने आएंगे।

कोटा में NEET की छात्रा ने सुसाइड किया:टेस्ट में कम नम्बर आने व हॉस्टल में सही खाना नहीं मिलने से तनाव में थी

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 12:40:25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed