संघ प्रमुख मोहन भागवत 1 अप्रैल को आएंगे सतना: मझगवां में करेंगे रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण Newshindi247

संघ प्रमुख मोहन भागवत 1 अप्रैल को आएंगे सतना: मझगवां में करेंगे रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण Letest Hindi News

सतना5 घंटे पहले

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख सर संघ चालक डॉ मोहन राव भागवत 1 अप्रैल को सतना आयेंगें। वे यहां दीन दयाल शोध संस्थान चित्रकूट के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में शामिल होंगे और रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दीन दयाल शोध संस्थान के सचिव अभय महाजन ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1 अप्रैल को मझगवां के बाल्मीकि परिसर के बनाई गई वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत एवं दीन दयाल शोध संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्र पराक्रमादित्य शिरकत करेंगे। सर संघ चालक रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव तथा मोटे अनाज पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। ग्रामीण संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमे क्षेत्रीय कलाकार कला का प्रदर्शन करेंगे।

अभय महाजन ने बताया कि इस मौके पर विशाल भंडारा भी होगा जिसमें सहभागिता के लिए गांव- गांव कार्यकर्ताओ की टीम निमंत्रण दे रही है। जन सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में जन सहभागिता के लिए लोगों से 10 रुपए का स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग भी लिया जा रहा है। महाजन ने बताया कि 19 जनवरी को प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन किया गया था। कार्यक्रम की तैयारी के लिए लगभग मझगवां क्षेत्र के जनजाति बाहुल्य 74 गांवों में 200 से अधिक लोगों के साथ बैठकें की गई और सुझाव लिए गए। उन्होंने बताया कि डीआरआई द्वारा संचालित कृष्णा देवी वनवासी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली वनांचल की बेटियां देश और प्रदेश में चित्रकूट को गौरवांवित कर रही हैं।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 14:43:50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *